deltin33 Publish time 1 hour(s) ago

जमशेदपुर का आम बागान होगा अतिक्रमण मुक्त, टाटा स्टील ने DC को लिखा लेटर

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/19/article/image/JAMSHEDPUR-NEWS-(72)-1768804917311.webp

साकची के आमबागान मैदान में अवैध पार्क की गई कारें।(जागरण)



जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय की पहल रंग लाई है। साकची स्थित ऐतिहासिक आम बागान (नेताजी सुभाष चंद्र बोस मैदान) को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए टाटा स्टील ने कमर कस ली है।

कंपनी के लैंड डिपार्टमेंट ने पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त को पत्र लिखकर मैदान को खाली कराने के लिए मजिस्ट्रेट और भारी पुलिस बल की तैनाती का आग्रह किया है, ताकि वहां नए सिरे से चहारदीवारी का निर्माण कराया जा सके।

टाटा स्टील के भूमि प्रबंधन विभाग के प्रमुख आनंद कुमार ने छह जनवरी को उपायुक्त को यह पत्र लिखा है। पत्र में बताया गया है कि कंपनी ने पहले आम बागान के बड़े हिस्से को सुरक्षित करने के लिए लोहे की ग्रिल लगाई थी। लेकिन, असामाजिक तत्वों ने ग्रिल के कई हिस्सों को काट दिया है।

स्थिति यह है कि शहर का यह प्राइम लोकेशन अब अवैध गतिविधियों का केंद्र बन गया है। मैदान में गैर-कानूनी तरीके से बसों और वाहनों की पार्किंग हो रही है। कई जगहों पर अवैध गैरेज चल रहे हैं और बिना अनुमति के मेले का आयोजन भी किया जा रहा है।

टाटा स्टील ने प्रशासन को स्पष्ट किया है कि वह इस मैदान को बचाने और इसका सकारात्मक उपयोग सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
चारों तरफ बाउंड्री वाल का किया जाएगा निर्माण

कंपनी ने योजना बनाई है कि पूरे मैदान के चारों तरफ नए सिरे से मजबूत चहारदीवारी (बाउंड्री वाल) का निर्माण किया जाएगा। निर्माण कार्य के दौरान कोई विवाद न हो, इसके लिए कंपनी ने जिला प्रशासन से मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की मांग की है।

गौरतलब है कि बीते चार जनवरी को विधायक सरयू राय ने टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट (कॉर्पोरेट सर्विसेज) डीबी सुंदरा रामम को पत्र लिखकर आम बागान की दुर्दशा पर नाराजगी जताई थी। उन्होंने मांग की थी कि इस मैदान को नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्मृति स्थल के रूप में विकसित किया जाए।

राय ने बताया था कि मैदान का बड़ा हिस्सा कबाड़ और बसों का अड्डा बन गया है। अब कंपनी द्वारा डीसी को लिखे पत्र को इंटरनेट मीडिया पर साझा करते हुए सरयू राय ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही यह मैदान अतिक्रमण मुक्त होगा।
Pages: [1]
View full version: जमशेदपुर का आम बागान होगा अतिक्रमण मुक्त, टाटा स्टील ने DC को लिखा लेटर

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com