deltin33 Publish time 1 hour(s) ago

यूपी के इस शहर में बढ़ेगा सड़कों का जाल...शासन ने तीन नई सड़कें बनाने की दी मंजूरी, जाम की समस्या से मिलेगी निजात

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/19/article/image/24_05_2025-greater_noida_road_construction_23945952-1768805013584.webp

प्रतीकात्मक तस्वीर



संवाद सूत्र, जागरण गोंडा। लोक निर्माण विभाग ने हुजूरपुर-कर्नलगंज मार्ग के चौड़ीकरण के लिए दस करोड़ रुपये और दिए हैं। साथ ही तीन नई सड़कों को बनाने की भी स्वीकृति दी है।

लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता योगेंद्र सिंह ने बताया कि कटरा-भटपुरवा-खेमपुरवा मार्ग, सदाशिव पक्की सड़क से मधईजोत नौरगंज सिंह मार्ग व एमएमबी मार्ग से चीनी मिल डिस्टलरी मार्ग के निर्माण को स्वीकृति मिल गई है।

इस पर दो करोड़ 26 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। तीन सड़कों का निर्माण शुरू कराने के लिए करीब 76 लाख रुपये की धनराशि आवंटित कर दी गई है।

उधर, बहराइच-हुजूरपुर-कर्नलगंज मार्ग पर 63 करोड़ से चल रहे चौड़ीकरण को पूरा कराने के लिए दस करोड़ और मिल गए है, जिससे इस कार्य में तेजी आएगी।

यह भी पढ़ें- यूपी के इस जिले में ₹1.35 करोड़ की लागत से बनेगा पुल, लोगों को जाम से मिलेगी निजात
Pages: [1]
View full version: यूपी के इस शहर में बढ़ेगा सड़कों का जाल...शासन ने तीन नई सड़कें बनाने की दी मंजूरी, जाम की समस्या से मिलेगी निजात

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com