Udaipur Car Accident: जन्मदिन पर चाय पीने जा रहे 4 युवकों की कार दुर्घटना में मौत, 6 घायल
Udaipur Car Accident: शनिवार को उदयपुर में पुराने अहमदाबाद राजमार्ग पर दो कारों की टक्कर में चार दोस्तों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना सविना क्षेत्र के नेला तालाब के पास हुई। मरने वाले चारों उदयपुर के निवासी थे और एक दोस्त का जन्मदिन मनाने के लिए चाय पीने जा रहे थे।हालांकि, मृतकों की पहचान मोहम्मद अयान (17), आदिल कुरैशी (14), शेर मोहम्मद (19) और गुलाम ख्वाजा (17) के रूप में हुई है। उसी कार में सवार दो अन्य लोग - वसीम (20) और मोहम्मद कैफ (19) - गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें एमबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे से ठीक पहले का वीडियो आया सामने
संबंधित खबरें
Indore Beggar Mangilal: 3 घर, गाड़ियां और उधार देने पर लेता है ब्याज, ये है इंदौर का करोड़पति भिखारी अपडेटेड Jan 19, 2026 पर 12:28 PM
Leh Ladakh Earthquake: लद्दाख में भूकंप के तेज झटकों से कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर 5.7 रही तीव्रता; सरकार ने जारी की एडवाइजरी अपडेटेड Jan 19, 2026 पर 12:30 PM
\“नाखून उखाड़े, पसलियां तोड़ी...\“, नोएडा में CRPF जवान और उसकी पत्नी ने 10 साल की मासूम से की रोंगटे खड़े कर देने वाली दरिंदगी अपडेटेड Jan 19, 2026 पर 12:08 PM
दुर्घटना से ठीक पहले रिकॉर्ड किया गया एक वीडियो सामने आया है, जिसमें शेर मोहम्मद को कार को बेहद तेज गति से चलाते हुए दिखाया गया है। आरोप है कि कार की गति 100 से 120 किमी प्रति घंटा के बीच थी और बाद में बढ़कर लगभग 140 किमी प्रति घंटा हो गई।
रिकॉर्डिंग शुरू होने के ठीक 1 मिनट 10 सेकंड बाद ही गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो जाती है। वीडियो में एक दोस्त को गाड़ी की रफ्तार कम करने के लिए कहते हुए भी सुना जा सकता है, लेकिन उसकी गुहार अनसुनी कर दी गई और एक खुशनुमा सफर मौत में बदल गया।
10 मिनट तक मदद की गहार लगाते रहे युवक
दुर्घटना के बाद कम से कम 10 मिनट तक युवक मदद के लिए गुहार लगाते रहे और जब तक स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, तब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी थी और 2 गंभीर रूप से घायल थे।
पुलिस के अनुसार, छह दोस्त \“महफिल-ए-मिलाद\“ कार्यक्रम में शामिल होने के बाद एक कार में सवार होकर चाय पीने के लिए राजमार्ग की ओर जा रहे थे, तभी उनकी गाड़ी को दूसरी कार ने टक्कर मार दी।
दूसरी कार के चार लोग घायल
दुर्घटना में शामिल दूसरी कार का रजिस्ट्रेशन नंबर गुजरात का था और वह चूरू जिले के राजगढ़ से गुजरात के वापी जा रही थी। इस वाहन में सवार चार लोग भी घायल हो गए। उनकी पहचान महिपाल जाट (48), राजबाला (45), राजेश (26) और कर्मवीर सिंह (24) के रूप में हुई है। सभी का इलाज चल रहा है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए एमबी अस्पताल के मुर्दाघर भेज दिया है। दुर्घटना की आगे की जांच जारी है।
यह भी पढ़ें: Bengaluru Road Accident: बेंगलुरु में दर्दनाक हादसा, स्कूल जा रही महिला और उसके 8 वर्षीय बेटे को कॉलेज बस ने कुचला, चालक फरार
Pages:
[1]