Earthquake: लद्दाख में भूकंप के तेज झटकों से कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर 5.7 रही तीव्रता; सरकार ने जारी की एडवाइजरी
Earthquake In Leh Ladakh: केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख और आसपास के इलाकों में सोमवार को भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 5.7 मापी गई है। भूकंप का केंद्र लेह क्षेत्र में जमीन के काफी नीचे था, जिसके झटके जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में भी महसूस किए गए।EQ of M: 5.7, On: 19/01/2026 11:51:14 IST, Lat: 36.71 N, Long: 74.32 E, Depth: 171 Km, Location: Leh, Ladakh. For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjdtw0 @DrJitendraSingh @OfficeOfDrJS @Ravi_MoES @Dr_Mishra1966 @ndmaindia pic.twitter.com/aM3LeQCF8Y — National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) January 19, 2026
जमीन से 171 किलोमीटर की गहराई पर था केंद्र
संबंधित खबरें
\“नाखून उखाड़े, पसलियां तोड़ी...\“, नोएडा में CRPF जवान और उसकी पत्नी ने 10 साल की मासूम से की रोंगटे खड़े कर देने वाली दरिंदगी अपडेटेड Jan 19, 2026 पर 12:08 PM
Udaipur Car Accident: जन्मदिन पर चाय पीने जा रहे 4 युवकों की कार दुर्घटना में मौत, 6 घायल अपडेटेड Jan 19, 2026 पर 12:06 PM
Bengaluru Road Accident: बेंगलुरु में दर्दनाक हादसा, स्कूल जा रही महिला और उसके 8 वर्षीय बेटे को कॉलेज बस ने कुचला, चालक फरार अपडेटेड Jan 19, 2026 पर 12:12 PM
भूकंप का केंद्र और तीव्रता नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, रविवार सुबह 11:51 बजे उत्तर-पश्चिमी कश्मीर और लद्दाख क्षेत्र में 5.7 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप महसूस किया गया। इस भूकंप का केंद्र लेह-लद्दाख क्षेत्र में जमीन से 171 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था। राहत की बात यह रही कि भूकंप की गहराई अधिक होने के कारण सतह पर कंपन का प्रभाव विनाशकारी नहीं रहा और फिलहाल किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। हालांकि, प्रशासन ने संभावित \“आफ्टरशॉक्स\“ को देखते हुए निगरानी बढ़ा दी है और स्थानीय निवासियों को सावधानी बरतने की सलाह दी है।
हिमालयी बेल्ट में बढ़ी हलचल
क्षेत्रीय भूकंपीय सक्रियता और तुलनात्मक विश्लेषण पिछले कुछ दिनों में पूरे हिमालयी क्षेत्र और पड़ोसी देश अफगानिस्तान में भूकंपीय गतिविधियों में तेजी देखी गई है। लद्दाख में आए इस झटके से ठीक एक दिन पहले अफगानिस्तान में 4.1 तीव्रता का भूकंप आया था, जहां पिछले एक सप्ताह में 4.2 और 3.8 तीव्रता के कई झटके दर्ज किए जा चुके हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि उथले भूकंप, जिनकी गहराई कम होती है, वे गहरे भूकंपों की तुलना में अधिक खतरनाक होते हैं क्योंकि उनकी तरंगों को सतह तक पहुंचने में कम दूरी तय करनी पड़ती है, जिससे नुकसान की संभावना बढ़ जाती है।
Pages:
[1]