deltin33 Publish time 1 hour(s) ago

कोडरमा से 21 घंटे में आनंद विहार पहुंचेगी अमृत भारत एक्सप्रेस, बुकिंग शुरू होते ही सभी सीटें फुल

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/19/article/image/TRAIN-1768812314939.webp

हावड़ा से आनंद विहार के बीच चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस का स्पेशल ट्रेन के रूप में परिचालन शुरू कर दिया गया है।



संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा)। हावड़ा से आनंद विहार के बीच चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस का स्पेशल ट्रेन के रूप में परिचालन शुरू कर दिया गया है।

स्पेशल ट्रेन 18 जनवरी को लगभग रात 10:30 बजे हावड़ा से रवाना हुई। इस ट्रेन का नियमित साप्ताहिक परिचालन 22 जनवरी से प्रारंभ होगा। नियमित परिचालन के तहत ट्रेन रात 11 बजे हावड़ा से खुलेगी और 23 जनवरी की सुबह कोडरमा जंक्शन पहुंचेगी।

हालांकि, इस ट्रेन से कोडरमा से आनंद विहार तक पहुंचने में लगभग 21 घंटे का समय लगेगा, जो अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों की तुलना में करीब छह घंटे अधिक है।

पहले ही दिन टिकट बुकिंग शुरू होते ही ट्रेन की सभी सीटें हाउसफुल हो गईं, जिससे यात्रियों में इस नई सेवा को लेकर उत्साह देखा गया। अमृत भारत एक्सप्रेस के शुरू होने से पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद रेल मंडल को बड़ी उपलब्धि मिली है।

इस सेवा से धनबाद जिले के अलावा गोमो, पारसनाथ और कोडरमा क्षेत्र के यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा। रेलवे का मानना है कि इस ट्रेन के संचालन से यात्रियों को आधुनिक सुविधाओं के साथ किफायती व आरामदायक यात्रा का अनुभव मिलेगा।

कोडरमा से आनंद विहार का 610, लखनऊ 400, वाराणसी 240, मुरादाबाद 545 व बरेली का 505 रुपये किराया देना होगा। इस ट्रेन में आधुनिक कोच डिजाइन, बेहतर सीटिंग व्यवस्था और यात्रियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कई नई सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।

यह ट्रेन लखनऊ, मुरादाबाद और बरेली होते हुए आनंद विहार पहुंचेगी, जिससे कोडरमा क्षेत्र के यात्रियों को उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहरों तक बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह ट्रेन पश्चिम बंगाल, झारखंड और उत्तर प्रदेश के बीच रेल संपर्क को और मजबूत करेगी तथा धनबाद रेल मंडल के विकास को नई गति देगी।
Pages: [1]
View full version: कोडरमा से 21 घंटे में आनंद विहार पहुंचेगी अमृत भारत एक्सप्रेस, बुकिंग शुरू होते ही सभी सीटें फुल

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com