deltin33 Publish time 2 hour(s) ago

Noida Techie Died Case: हार्ट अटैक से हुई थी युवराज की मौत, नोएडा में जान गंवाने वाले इंजीनियर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने

Noida Techie Died Case: राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 150 में हुए एक दर्दनाक हादसे में 27 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता की मौत के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ चुकी है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पुष्टि हुई है कि युवराज की मौत हार्ट अटैक हुई थी। डॉक्टरों ने सोमवार (19 जनवरी) को बताया कि पोस्टमार्टम में मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट था। इस मामले मे दुर्घटना वाली कंस्ट्रक्शन साइट पर लापरवाही, बचाव कार्य में देरी और प्रशासनिक कमियों के आरोप लग रहे हैं। जिस गड्ढे में डूबकर युवक की मौत हुई उसको एक बिल्डर ने खुदवाया था। इसमें बारिश का पानी भर गया था।



20 फुट से अधिक गहरे पानी से भरे गड्ढे में कार के गिरने से इंजीनियर की मौत के मामले में एक अधिकारी की सेवा समाप्त कर दी गई है। जबकि दो अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। पुलिस ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त स्थल पर लापरवाही और सुरक्षा उपायों की कमी का आरोप लगाते हुए स्थानीय निवासियों ने विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस के मुताबिक, इस घटना के संबंध में दो रियल एस्टेट डेवलपर्स के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।



पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान युवराज मेहता के रूप में हुई है, जो सेक्टर 150 स्थित टाटा यूरेका पार्क सोसाइटी का रहने वाला था। पुलिस के मुताबिक, वह गुरुग्राम की एक प्रतिष्ठित कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में कार्यरत था। वह शनिवार तड़के काम से घर लौट रहा था तभी यह दुर्घटना हुई।




संबंधित खबरें
नेशनल और स्टेट हाईवे पर ई-रिक्शा की \“नो एंट्री\“, बिहार सरकार का बड़ा फैसला...जारी किया सख्त निर्देश अपडेटेड Jan 19, 2026 पर 3:21 PM
Unnao Rape Case: जेल में बंद कुलदीप सिंह सेंगर को दिल्ली HC से बड़ा झटका, रेप पीड़िता के पिता की मौत मामले में सजा निलंबित करने की याचिका खारिज अपडेटेड Jan 19, 2026 पर 3:21 PM
Khatu Shyam Falgun Mela 2026: खाटू श्याम मेले में जानें से पहले जान लें नियम, मेले के लिए प्रशासन ने किया है खास इंतजाम अपडेटेड Jan 19, 2026 पर 2:22 PM

रविवार को इस घटना का संज्ञान लेते हुए नोएडा अथॉरिटी के CEO डॉ. लोकेश एम. ने सड़क पर ब्लिंकर और साइनबोर्ड न होने के कारण ट्रैफिक सेल के सीनियर मैनेजर और मैनेजर को कारण बताओ नोटिस जारी किया। इसके अलावा, इलाके के जूनियर इंजीनियर नवीन कुमार की सेवाओं को तुरंत खत्म करने के आदेश भी जारी किए गए हैं।



अधिकारी ने बताया कि निर्माण स्थल पर सुरक्षा की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी विभागों को अपने-अपने क्षेत्र की परियोजनाओं का निरीक्षण करने और सुरक्षा इंतजाम पुख्ता करने के निर्देश दिए गए हैं। नॉलेज पार्क थाने के अनुसार, सेक्टर 150 के पास निर्माणाधीन इमारत के बेसमेंट के लिए खोदे गए गड्ढे में कार गिरने की सूचना देर रात करीब सवा 12 बजे मिली।



उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान शुरू किया गया और दमकल विभाग, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ), राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) और स्थानीय पुलिस की टीमों की मदद से शनिवार सुबह शव बरामद किया गया।



अधिकारियों पर गंभीर आरोप



प्रत्यक्षदर्शी होने का दावा करने वाले डिलीवरी एजेंट मोनिंदर ने आरोप लगाया कि बचाव कार्य में देरी हुई। उसने बताया कि समय पर कार्रवाई की जाती तो इंजीनियर की जान बचाई जा सकती थी। मोहिंदर ने पत्रकारों को बताया कि वह रात करीब पौने दो बजे घटनास्थल पर पहुंचा था। ठंड एवं लोहे की छड़ों की मौजूदगी के कारण बचाव कर्मी पानी में उतरने से हिचकिचा रहे थे।



मोनिंदर ने आरोप लगाया कि मेहता को पहले अपनी कार की छत पर खड़े होकर राहगीरों को मोबाइल फोन की टॉर्च से इशारा करते और मदद की गुहार लगाते देखा गया था। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि इससे पहले स्थानीय लोगों ने उसी गड्ढे से एक ट्रक चालक को बचाया था। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) राजीव नारायण मिश्रा ने इन आरोपों का जवाब देते हुए बताया कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। हालांकि उन्होंने लापरवाही से इनकार किया।



ये भी पढ़ें- Aparna Yadav: मुलायम सिंह के परिवार में बड़ा ड्रामा! अपर्णा यादव से तलाक लेंगे अखिलेश यादव के छोटे भाई प्रतीक, BJP नेता को बताया \“मतलबी औरत\“



सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पिता राज कुमार मेहता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि निवासियों ने नोएडा प्रशासन से नाले के पास बैरिकेड्स और रिफ्लेक्टर लगाने के लिए बार-बार अनुरोध किया था। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके कारण बार-बार दुर्घटनाएं होती हैं। इस बीच, रविवार शाम को स्थानीय निवासियों ने मेहता के लिए न्याय की मांग करते हुए कैंडल मार्च निकाला।
Pages: [1]
View full version: Noida Techie Died Case: हार्ट अटैक से हुई थी युवराज की मौत, नोएडा में जान गंवाने वाले इंजीनियर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com