deltin33 Publish time 1 hour(s) ago

बठिंडा में पतंग को लेकर दुकानदार और युवकों के बीच खूनी झड़प, कई लोग घायल

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/19/article/image/kite-(1)-1768817622673.webp

बठिंडा में पतंग विवाद ने लिया हिंसक रूप, दुकानदार और युवक घायल। सांकेतिक तस्वीर



जागरण संवाददाता बठिंडा। शहर के किला रोड क्षेत्र में पतंग खरीदने को लेकर दुकानदार और कुछ युवकों के बीच हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया।

इस झड़प में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल बठिंडा में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही थाना कोतवाली के एसएचओ परविंदर सिंह पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना शनिवार रात की है। कुछ युवक किला रोड स्थित एक दुकान पर पतंग खरीदने पहुंचे थे। इसी दौरान पतंग देखने के दौरान युवकों से एक पतंग फट गई।

इसी बात को लेकर दुकानदार और युवकों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। पहले मामूली बहस के रूप में शुरू हुआ यह विवाद कुछ ही देर में बढ़ गया और दोनों पक्षों के बीच हाथापाई शुरू हो गई। इसमें दुकानदार तथा उसका बेटा घायल हो गए, जिन्हें समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा की एंबुलेंस टीम ने सिविल अस्पताल पहुंचाया।

अस्पताल में दाखिल दुकानदार राकेश कुमार (47) पुत्र महेश कुमार ने बताया कि रात को तीन-चार लड़के उनकी दुकान पर पतंग लेने के लिए आए तथा लड़कों ने पतंग फाड़ने शुरू कर दिए। इस पर दुकानदार ने लडकों को रोका, तो उनका आपस मे विवाद शुरू हो गया। लड़कों ने लोहे के भारी कड़े से दुकानदार तथा उसके बेटे अंकित (22) को घायल कर दिया।

हमले में अंकित का सिर फट गया तथा दुकानदार राकेश कुमार का हाथ टूट गया। मौके पर अफरा-तफरी मच गई और आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन तब तक दोनों पक्षों को काफी चोटें लग चुकी थीं।
घटना के बाद घायलों को तुरंत इलाज के लिए सिविल अस्पताल बठिंडा पहुंचाया गया थाना कोतवाली के एसएचओ परविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान दर्ज करने शुरू कर दिए हैं।

प्रारंभिक जांच में मामला आपसी विवाद का प्रतीत हो रहा है, जो अचानक हिंसक हो गया। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है ताकि घटना की सही वजह और दोषियों की पहचान की जा सके।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि जांच पूरी होने के बाद कानून के अनुसार उचित कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है और वे प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
Pages: [1]
View full version: बठिंडा में पतंग को लेकर दुकानदार और युवकों के बीच खूनी झड़प, कई लोग घायल

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com