UP Board 2026: प्रवेश के लिए आधार कार्ड अनिवार्य, डिजिटल निगरानी भी
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/19/article/image/up-board-exam-2026-(1)-1768793761406.webpसांकेतिक तस्वीर।
जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं को इस बार प्रवेश पत्र के साथ आधार कार्ड भी परीक्षा केंद्रों पर लाना होगा। इन दोनों को देखने के बाद ही परीक्षा केंद्रों के अंदर जाने की अनुमति मिलेगी। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यह व्यवस्था परीक्षा को शुचितापूर्ण तरीके से कराने के उद्देश्य से लिया है।
शारीरिक जांच ही नहीं, बल्कि डिजिटल निगरानी पर भी जोर
परीक्षा की शुरुआत 18 फरवरी से होगी। यदि किसी परीक्षार्थी के पास आधार कार्ड की मूल प्रति नहीं होगी तो उसे केंद्र में प्रवेश मिलने में कठिनाई हो सकती है। इस बार केवल शारीरिक जांच ही नहीं, बल्कि डिजिटल निगरानी पर भी जोर देने का निर्णय लिया गया है। सभी केंद्रों की जियो टैगिंग कराई गई है, ताकि केंद्रों की लोकेशन और वहां होने वाली गतिविधियों पर नजर रखी जा सके। ऐसे केंद्रों पर जहां नकल होने की आशंका अधिकारियों को रहेगी, वहां अधिक पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।
केंद्रों की लोकेशन जानने को सभी की होगी जियो टैगिंग
डीआइओएस धीरेंद्र कुमार ने बताया कि 106 परीक्षा केंद्रों पर पूरी तरह नकलविहीन और पारदर्शी बनाने के लिए पांच सचल दलों का गठन किया गया है। आंतरिक सचल दल भी बनाए गए हैं। प्रत्येक केंद्र पर एक आंतरिक दल बनाया गय है। प्रत्येक दस्ते में तीन सदस्य हैं। सभी दलों में एक-एक महिला अध्यापिका शामिल हैं, ताकि छात्राओं की तलाशी और गरिमा का पूरा ध्यान रखा जा सके। जिस विषय की परीक्षा हो रही होगी, उस विषय के शिक्षक को उस दिन सचल दल का हिस्सा नहीं बनाया जाएगा।
मोबाइल फोन, कैलकुलेटर पर रहेगा प्रतिबंध
परीक्षा केंद्र के अंदर किसी भी प्रकार की पाठ्य सामग्री, मोबाइल, कैलकुलेटर या अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। इसके लिए मुख्य द्वार पर ही छात्र-छात्राओं की सघन तलाशी ली जाएगी। परीक्षा कक्ष के भीतर केवल सचल दल के सदस्य, पर्यवेक्षक या राजपत्रित अधिकारी ही प्रवेश कर सकेंगे।
Pages:
[1]