बठिंडा में एयरफोर्स कर्मी से शेयर मार्केट निवेश के नाम पर 11 लाख की ठगी, आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/19/article/image/fraud-(1)-1768817820140.webpसाइबर क्राइम पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया।
जागरण संवाददाता, बठिंडा। शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देकर एयरफोर्स कर्मी से 11 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। साइबर क्राइम पुलिस सेल बठिंडा ने इस संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एयरफोर्स स्टेशन भिसियाना निवासी लोकेश भट्टा, जो एयरफोर्स बठिंडा में तैनात हैं, ने साइबर क्राइम सेल को दी शिकायत में बताया कि उन्हें व्हाट्सएप नंबर 9892100072 से \“205 आस्था क्रेडिट एंड सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड\“ नामक ग्रुप में ऑटो-एड कर दिया गया। ग्रुप में शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में निवेश कर अधिक मुनाफा कमाने के दावे किए जा रहे थे।
ग्रुप के सदस्यों द्वारा ट्रेडिंग की जानकारी देने और एक माह का ट्रायल ऑफर देने की बात कही गई, जिससे शिकायतकर्ता को शुरुआत में यह भरोसा हुआ कि उन्हें सही मार्गदर्शन मिल रहा है। इसी दौरान 23 सितंबर 2025 को मीना जोशी नामक महिला, जिसने खुद को आस्था ग्रुप की कस्टमर केयर प्रतिनिधि बताया, ने एक लिंक भेजकर मोबाइल में एक ऐप डाउनलोड करवाई।
आरोप है कि सेबी के नियमों का हवाला देकर शिकायतकर्ता की बैंक से जुड़ी जानकारियां भी ऐप में दर्ज करवा ली गईं। इसके बाद आरोपियों ने शेयर मार्केट निवेश के नाम पर शिकायतकर्ता से कुल 11 लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिए और बताया कि उन्हें आईपीओ में शेयर अलॉट हो गए हैं।
हालांकि, बाद में न तो निवेश से जुड़ी कोई जानकारी दी गई और न ही यह बताया गया कि राशि कहां जमा की गई। उल्टा आरोपियों ने शिकायतकर्ता पर और पैसे निवेश करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया और कहा कि अतिरिक्त राशि न देने पर पहले जमा की गई रकम भी जब्त कर ली जाएगी।
पीड़ित को ठगी का एहसास होने पर उसने साइबर क्राइम पुलिस से संपर्क किया। पुलिस ने लिंक, ऐप और संबंधित सर्वर की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Pages:
[1]