Chikheang Publish time 1 hour(s) ago

मुक्तसर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नशा, ड्रग मनी और पिस्तौल सहित 11 तस्कर गिरफ्तार, चार कारें जब्त

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/19/article/image/8A-1768817713981.webp

पुलिस की तरफ से पकड़ा गया गिरोह।



जागरण संवाददाता, श्री मुक्तसर साहिब। पंजाब के जिला श्री मुक्तसर साहिब पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन अलग-अलग मामलों में कुल 11 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 1.80 लाख नशीले कैप्सूल, 100 ग्राम हेरोइन, 32 बोर की एक पिस्तौल, एक कारतूस और 1.60 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद की है।

इसके अतिरिक्त, नशा तस्करी में उपयोग की जा रही चार कारें भी जब्त की गई हैं। अधिकारियों के अनुसार गिरफ्तार अधिकतर आरोपी जिला फाजिल्का के रहने वाले हैं। एसएसपी अभिमन्यु राणा ने बताया कि पुलिस टीम ने मुखबिर की पुख्ता सूचना पर मलोट- बठिंडा रोड से डबवाली रोड की ओर जाने वाले नए बाईपास पर नाकाबंदी की। इस दौरान प्रतिबंधित दवाओं की अवैध सप्लाई में शामिल आठ आरोपित पकड़े गए।

पकड़े गए आरोपितों की पहचान साहिल कुमार, राहुल, अमरजीत सिंह, जगदीश कुमार, भजन लाल, वैभव, अलफाज और शकील के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से 1.80 लाख प्रेगाबालिन कैप्सूल, 1.60 लाख रुपये ड्रग मनी, तथा चार कारें—आल्टो (PB 01D 2377), वैगनR (PB 01F 1813), क्रेटा (DL 8CAS 2403) और एर्टिगा (PB 01D 6436) जब्त की हैं।



यह भी पढ़ें- बठिंडा में एयरफोर्स कर्मी से शेयर मार्केट निवेश के नाम पर 11 लाख की ठगी, आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज
अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार

दूसरे मामले में थाना सिटी पुलिस ने एक व्यक्ति सूरज सिंह को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 32 बोर की पिस्तौल और एक कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार वह अवैध असलहे को लेकर किसी वारदात की तैयारी में था या नहीं, इसकी जांच जारी है।



यह भी पढ़ें- बठिंडा में पतंग को लेकर दुकानदार और युवकों के बीच खूनी झड़प, कई लोग घायल
हेरोइन के साथ नाबालिग अरेस्ट

तीसरे मामले में सीआईए स्टाफ ने एक नाबालिग सहित दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दूसरे आरोपी की पहचान रमन उर्फ गोरा के रूप में हुई है, जिसके पास से 100 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। पुलिस ने दोनों के खिलाफ थाना सदर मुक्तसर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि तीनों मामलों की आगे जांच जारी है और तस्करी नेटवर्क के अन्य सदस्यों की पहचान भी की जा रही है।



यह भी पढ़ें- ट्राईसिटी में बढ़ रहा प्रदूषण, जहरीली हवा में घुट रहा दम, हाईकोर्ट तक पहुंचा मामला, सख्त एक्शन प्लान की मांग
Pages: [1]
View full version: मुक्तसर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नशा, ड्रग मनी और पिस्तौल सहित 11 तस्कर गिरफ्तार, चार कारें जब्त

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com