deltin33 Publish time 1 hour(s) ago

मुक्तसर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 11 तस्कर गिरफ्तार; भारी मात्रा में नशीले पदार्थ और हथियार बरामद

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/19/article/image/Muktasar-news-1768818123516.webp

तीन मामलों में नशे, ड्रग मनी व पिस्तौल के साथ 11 आरोपित दबोचे।



जागरण संवाददाता, श्री मुक्तसर साहिब। जिला पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों में 1.80 लाख नशीले कैप्सूल, 100 ग्राम हेरोइन, एक पिस्तौल 32 बोर और 1.60 लाख की ड्रग मनी के साथ 11 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों से नशा तस्करी में इस्तेमाल की जा रही चार कारें भी जब्त की गई हैं। गिरफ्तार अधिकांश आरोपित जिला फाजिल्का के रहने वाले हैं।

एसएसपी अभिमन्यु राणा ने बताया कि पुलिस टीम ने प्राप्त सूचना पर मलोट-बठिंडा रोड से डबवाली रोड को जाने वाले नए बने बाईपास पर नाकाबंदी के दौरान प्रतिबंधित दवाओं की गैर-कानूनी सप्लाई में शामिल आठ आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

आरोपितों की पहचान साहिल कुमार पुत्र विजय कुमार वासी 23 सेक्टर खरड़, राहुल पुत्र महिंदर कुमार वासी गाबड़ी कंडा फाजिल्का, अमरजीत सिंह पुत्र हरजिंदर सिंह वासी वनवाला हनबता फाजिल्का, जगदीश कुमार पुत्र सूरज प्रकाश वासी निकट शाह पैलेस फाजिल्का, भजन लाल पुत्र लछमन दास वासी बणनवाला महंता जिला फाजिल्का, वैभव पुत्र विजय कुमार वासी मोड़ गली नंबर आठ मुक्तसर, अलफाज पुत्र मोहम्मद हफीज वासी निटट मिशन स्कूल मुक्तसर, शकील पुत्र मोहम्मद रफीक नेरे पुरानी चुंगी मुक्तसर के रूप में हुई है।

आरोपितों से 1.80 लाख प्रेगाबालिन कैप्सूल और 1.60 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद की गई है। आरोपितों के पास से चार कारें भी बरामद की गई हैं, जिनमें आल्टो कार नंबर पीबी 01डी 2377, वैगनर कार नंबर पीबी 01 एफ 1813, क्रेटा कार नंबर डीएल 8 सीएएस 2403 और आरटिका कार नंबर पीबी 01 डी 6436 शामिल हैं।

दूसरे मामले में पुलिस ने अवैध असलहा सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान सूरज सिंह पुत्र सुखजीत सिंह वासी कोटली देवन मुक्तसर के रूप में हुई है, जिसके पास से एक पिस्तौल 32 बोर और एक कारतूस बरामद किया गया है।

तीसरे मामले में सीआइए ने हेरोइन के साथ एक नाबालिग सहित दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। नाबालिग के अलावा दूसरे आरोपित की पहचान रमन उर्फ गोरा पुत्र प्रकाश वासी खिलचियां कदीम जिला फाजिल्का के रूप में हुई है, जिसके पास से 100 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। आरोपितों के खिलाफ थाना सदर मुक्तसर में केस दर्ज कर लिया गया है।
Pages: [1]
View full version: मुक्तसर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 11 तस्कर गिरफ्तार; भारी मात्रा में नशीले पदार्थ और हथियार बरामद

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com