Chikheang Publish time 1 hour(s) ago

छपवा में सड़क हादसा: मझौलिया के युवक की दर्दनाक मौत, गांव में मचा कोहराम

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/19/article/image/Betiah-News-1768817914204.webp

हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया!



जागरण संवाददाता, बेतिया (पश्चिम चंपारण)। West Champaran road accident: रविवार की रात छपवा–तुरकौलिया रोड पर नरियरिवा के पास हुए भीषण सड़क हादसे में मझौलिया के एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया, वहीं गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

मृतक की पहचान मझौलिया थाना क्षेत्र के बखरिया पंचायत के वार्ड संख्या आठ निवासी प्रमोद साह के 25 वर्षीय पुत्र आदर्श कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि आदर्श बुलेट बाइक से कोटवा की ओर जा रहा था। इसी दौरान गन्ना लदे एक ट्रैक्टर ने उसकी बाइक में जोरदार ठोकर मार दी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक सड़क पर गिर पड़ा और ट्रैक्टर की चपेट में आकर उसका सिर बुरी तरह कुचल गया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेजा।

पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। जैसे ही शव गांव पहुंचा, परिजनों के चीत्कार से पूरा गांव गमगीन हो उठा। ग्रामीणों ने बताया कि आदर्श की शादी एक वर्ष पूर्व कोटवा में हुई थी और उसकी पत्नी इन दिनों मायके में रह रही थी।
Pages: [1]
View full version: छपवा में सड़क हादसा: मझौलिया के युवक की दर्दनाक मौत, गांव में मचा कोहराम

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com