क्या आप भी पॉपकॉर्न को सिर्फ टाइमपास समझते हैं? इसके 5 राज जानकर दंग रह जाएंगे
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/19/article/image/5-health-benefits-of-eating-popcorn-1768818791158.webpक्या आप जानते है पॉपकॉर्न खाने से सेहत को मिलते हैं फायदे? (Image Credit- Canva)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। फेवरेट मूवी हो या क्रिकेट मैच बिना पॉपकॉर्न के मजा अधूरा सा लगता है। यह सिर्फ एंटरटेनमेंट का साथी नहीं, बल्कि सेहत के लिए भी किसी खजाने से कम नहीं है। अगर आप भी पॉपकॉर्न खाने के शौकीन हैं, तो आपको जानकर हैरानी होगी कि पॉपकॉर्न में फाइबर के गुण भरपूर मात्रा में मौजूद होते हैं, जो शरीर को कई तरह की समस्याओं से लड़ने में मदद करते हैं।
पॉपकॉर्न में फल और सब्जियों की तुलना में भी ज्यादा एंटीऑक्सिडेंट्स पाए जाते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप सब्जियों और फलों को छोड़ दें। साथ ही, अन्य पौधों से मिलने वाले विटामिन्स, मिनरल्स और एंटीऑक्सिडेंट्स अच्छी सेहत के लिए जरूरी हैं। ऐसे में आइए जानते हैं पॉपकॉर्न के कुछ शानदार फायदों के बारे में।
वजन घटाने के लिए अच्छा
पॉपकॉर्न का क्रंच मजेदार होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह वजन घटाने वालों के लिए भी बेहतरीन स्नैक है? जी हां, इसमें फाइबर की मात्रा ज्यादा होता है और इसमें कोई एडेड शुगर नहीं होता, जिससे पेट भरा हुआ महसूस होता है। साथ ही, पॉपकॉर्न में फेरुलिक एसिड नाम एक पॉलीफेनॉल भी होता है, जो मोटापे से लड़ने में मदद कर सकता है।
ब्लड शुगर को रखें कंट्रोल
डायबिटीज या प्रीडायबिटीज वाले लोगों के लिए पॉपकॉर्न सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। पॉपकॉर्न में मौजूद फाइबर आपके ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल रखने में मदद करता है और इसे घटने और बढ़ने से बचाता है। आप भी इसे अपनी डाइट में जरूर शामिल करें।
दिल की सेहत के लिए अच्छा
अगर आपको दिल से जुड़ी समस्या है, तो आपकी सेहत के लिए पॉपकॉर्न किसी वरदान से कम नहीं। जिन लोगों को हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या है, उनमें एथेरोस्क्लेरोसिस का खतरा काफी बढ़ जाता है, जिससे हार्ट अटैक और स्ट्रोक भी हो सकता है। ऐसे में पॉपकॉर्न में मौजूद सॉल्युबल फाइबर शरीर से कुछ कोलेस्ट्रॉल निकालने में मदद करता है।
आंतों के लिए फायदेमंद
अगर आप अक्सर पेट से जुड़ी समस्याओं से परेशान रहते हैं, तो डाइट में पॉपकॉर्न को भी शामिल कर सकते हैं। इसमें मौजूद फाइबर आंतों में पाचन क्रिया को बेहतर बनाने के लिए जाना जाता है। इतना ही नहीं, फाइबर सिर्फ कब्ज दूर करने के लिए ही नहीं, बल्कि आपके गट माइक्रोबायोम यानी पेट में रहने वाले अच्छे बैक्टीरिया के लिए भी फायदेमंद है।
कैंसर का खतरा करें कम
पॉपकॉर्न कैंसर के लिए मरीजों के लिए फायेदमंद होते हैं। बता दें कि साबुत अनाज कैंसर से लड़ने वाले पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं और पॉपकॉर्न इसका बेहतरीन जरिया है। साथ ही, साबुत अनाज, ब्रेस्ट, कोलन और पेट के कैंसर के खतरे को कम करने में मददगार है।
यह भी पढ़ें - अब कोई नहीं कहेगा पतला, इन 5 सुपरफूड्स को डाइट में शामिल कर दुबलेपन को कहें अलविदा
यह भी पढ़ें - महिलाओं को ही क्यों होता है पेट में ज्यादा दर्द? वैज्ञानिकों ने सुलझा दी सालों पुरानी पहेली
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।
Pages:
[1]