cy520520 Publish time 2 hour(s) ago

अमेठी में लाखों के आभूषण और 45 हजार की नकदी उठा ले गए चोर, शिकायत के बाद भी नहीं पहुंची पुलिस

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/19/article/image/C-448-1-LKO1027-398160-1768818986395-1768818998752.webp



संवाद सूत्र, बाजारशुकुल, (अमेठी)। चोरों ने दो घरों को निशाना बनाते हुए लाखों के आभूषण व 45 हजार रुपये की नकदी उठा ले गए। भोर में गृहस्वामी को घटना की जानकारी हुई तो पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद भी समय से पुलिस ने पहुंचना मुनासिब नहीं समझा। जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है।

पूरे लदई गांव निवासी राम जियावन साहू रविवार रात अपने परिवारजन के साथ खाना पीना खाकर सो गए। चोरों ने मौका देखकर उनकी छत पर चढ़ कर दूसरी मंजिल पर बने कमरे का ताला तोड़ कर अंदर दाखिल हुए।

कमरे में रखा संदूक निकाल लाए और बाहर छत पर उसकी कुंडी उखाड़ उसमें रखे करीब ढाई लाख रुपये कीमत के सोने-चांदी के आभीषण और धान बेचकर मिले 45 हजार रुपये नकद लेकर भाग गए।

सुबह घटना की जानकारी पीड़ित ने पुलिस को दी। किंतु दस बजे तक पुलिस घटना स्थल पर नहीं पहुंची। इतना ही नहीं चोरों ने इसी गांव में रामबरन साहू के घर को भी निशाना बनाया और छत के रास्ते जीने के दरवाजे की कुंडी तोड़ डाली और घर में प्रवेश किया।

जहां कमरे में रखी आलमारी व संदूक खोल कर उसमें रखे हजारों रुपये कीमत के चांदी के आभूषण लेकर चलते बने। पीड़ित परिवारजन के साथ घर के आंगन के बगल बने बरामदे में सो रहा था।

पीड़ित की पत्नी करमपती ने बताया कि जब वह सुबह नहाने उठी तो देखा कि उसका कमरा खुला पड़ा है और सारा सामान बिखरा हुआ है तो स्वजन को जानकारी दी। महिला ने बताया कि उसके घर से चोर चांदी की पायल, बच्चों की करधनी व ब्रेसलेट और करीब एक दर्जन साड़ी उठा ले गए हैं।

इससे पहले शनिवार की रात दो चोरों ने मिलकर सिधौली के इंहौना मार्ग पर स्थित सांई आश्रम में चावल, आटा व दाल की चोरी कर ली। इनमें से एक चोर तो भाग निकला एक पकड़ में आ गया। किंतु पुलिस ने उसे यह कहते हुए कि वह मानसिक विक्षिप्त है छोड़ दिया।

हालांकि आश्रम के दाता द्वारा पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई। इससे पहले 14-15 की रात चोर अंदीपुर निवासी चंद्रभूषण व भगवान दत्त शुक्ल की नलकूप पर लगे पैनल खोल ले गए, जिससे दोनों किसानों का हजारों रुपये का नुकसान हुआ है।

इससे दो दिन पहले पूरे भोजा तिवारी निवासी रमाकांत व नंद कुमार तिवारी का बैट्रा व झटका मशीन और महराजदीन शुक्ल की एक क्विंटल लपेटा पाइप भी चोर उठा ले गए।
लगातार बढ़ रही चोरी की घटना

नलकूपों से लेकर घरों तक चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है, जिससे ग्रामीणों की नींद हराम हो गई है। पुलिस है कि न तो घटना की रिपोर्ट लिखती है न ही चोरी की घटनाओं पर लगाम लगा पा रही है।


घटनाएं संज्ञान में हैं। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई होगी। चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए गश्त बढ़ाई जाएगी। -विवेक वर्मा, थानाध्यक्ष।
Pages: [1]
View full version: अमेठी में लाखों के आभूषण और 45 हजार की नकदी उठा ले गए चोर, शिकायत के बाद भी नहीं पहुंची पुलिस

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com