Chikheang Publish time 2 hour(s) ago

हापुड़ के किसानों के लिए खुशखबरी, मिट्टी की जांच लिए बनेगी बड़ी प्रयोगशाला; बीज और खाद की सुविधा मिलेगी

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/19/article/image/Hapur-news-soil-testing-1768819215049.webp

ग्रीन बाजार में बनाई जाएगी मिट्टी की जांच की प्रयोगशाला।



जागरण संवाददाता, हापुड। 15 साल पहले यूपी एग्रो ने ग्रीन बाजार के लिए दो मंजिला भवन बनवाया था। इसको 50 लाख रुपये की लागत से तैयार किया गया था। कलक्ट्रेट के एंट्री प्वाइंट पर ही बने इस ग्रीन बाजार भवन को तैयार कराकर ट्रांसफार्मर लगवाया गया और बिजली कनेक्शन ले लिया गया।

उसके बाद ग्रीन एग्रो ने अपनी योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया। प्रदेश में 14 जिलों में ऐसे भवन बनाए गए और वह जर्जर हालत में पहुंच गए हैं। अब जिलाधिकारी ने इसे गंभीरता से लिया है। उन्होंने इस ग्रीन बाजार भवन में कृषि विभाग की मृदा परीक्षण प्रयोगशाला बनाने की प्रक्रिया आरंभ की है। संपत्ति हस्तांतरण की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। शासन से आदेश के बाद निर्माण आरंभ हो जाएगा।

सालों से बंद पड़े यूपी एग्रो के भवन में अब कृषि विभाग प्रयोगशाला और गोदाम बनाएगा। भवन की मरम्मत आदि के लिए कृषि विभाग के अधिकारियों ने डीएम अभिषेक पांडेय से मुलाकात की है। अब जल्द ही विभाग के अधिकारी और डीएम मिलकर भवन का निरीक्षण भी करेंगे। करीब 15 साल पहले यूपी एग्रो ने दिल्ली रोड पर भवन का निर्माण कराया था।

इस बिल्डिंग का निर्माण किसानों को उन्नत बीज, खाद, यूरिया आदि उपलब्ध कराने के लिए हुआ था, लेकिन सालों से भवन पर ताला लटका हुआ है। आलम यह है कि भवन के शीशे टूटे हुए हैं और बड़े-बड़े पेड़ उग गए हैं। ऐसे में अब करोड़ों की लागत से बने भवन की हालत जर्जर स्थिति में है।

वर्तमान में कृषि विभाग की जिले में कोई प्रयोगशाला बड़े स्तर पर नहीं है। जहां बीज आदि की जांच हो सके। विकास भवन के पास स्थित अब इस भवन को कृषि विभाग को सौंपा जाएगा। इस मामले में जिला कृषि अधिकारी गौरव प्रकाश ने डीएम से मुलाकात की।

इस पर डीएम ने पहले भवन के निरीक्षण के आदेश दिए हैं। जिससे कि भवन की हालत में सुधार के लिए बजट की स्वीकृति कराई जा सके। वर्तमान में भवन कई जगह से जर्जर है। बिना बजट की स्वीकृति के भवन की मरम्मत कराना असंभव सा है।

वहीं, विभाग के पास कोई गोदाम भी नहीं है। यूपी एग्रो का यह भवन करीब एक हजार मीटर में बना हुआ है। ऐसे में विभाग यहां पर गोदाम का निर्माण भी करेगा। इससे किसानों को बीज के अलावा खाद और यूरिया भी आसानी से उपलब्ध कराया जा सकेगा। इससे जिले के हजारों किसानाें को लाभ होगा। कृषि विभाग यहां पर मिट्टी लेकर आने वाले किसानों को जांच के बाद रिपोर्ट जारी कर देगा।

इससे उत्पादन बढ़ाने और उर्वरकों का प्रयोग नियंत्रित करने में मदद मिलेगी। किसानों के लिए यहां पर मिट्टी के सैंपल लेकर आना आसान हाेगा। इस मामले में जिला कृषि अधिकारी गौरव प्रकाश ने बताया कि यूपी एग्रो के भवन में प्रयोगशाला और गोदाम बनाया जाना है। इसके लिए जिलाधिकारी के साथ बैठक की गई है। जल्द ही भवन का निरीक्षण किया जाएगा।
जागरण ने चलाया था अभियान

दैनिक जागरण ने पिछले दिनों अभियान चलाया था। ये जनता का रुपैया है, हम चिंता काहे को करें, स्लग के साथ चलाए गए अभियान में यूपी एग्रो के उक्त भवन को भी लिया गया था। अब इस भवन का कार्याकल्प होने की उम्मीद जगी है। इससे करोड़ों रुपये के बजट से तैयार इस भवन का उपयोग हो सकेगा।

यह भी पढ़ें- हापुड़ में नकली हीटरों का भंडाफोड़, 39 किए जब्त; एक आरोपी गिरफ्तार
Pages: [1]
View full version: हापुड़ के किसानों के लिए खुशखबरी, मिट्टी की जांच लिए बनेगी बड़ी प्रयोगशाला; बीज और खाद की सुविधा मिलेगी

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com