फावड़े के जानलेवा हमले से महिला की मौत, वाराणसी में तनाव; मुख्य आरोपी फरार
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/19/article/image/13c43233-de9a-4ffd-9b5f-71780878e951-1768819273995-1768819322831.webpजागरण संवाददाता, वाराणसी। मिर्जामुराद के चित्रसेनपुर गांव (कछवांरोड़) में दो दिन पूर्व सिर पर फावड़े से किए गए जानलेवा वार से घायल सुनीता पटेल (40) की सोमवार को तड़के तीन बजे बीएचयू ट्रामा सेंटर में मौत हो गयी।
जानलेवा हमला करने वाला फरार हैं।दो अन्य आरोपितों को पुलिस हिरासत में ले ली हैं।महिला की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। एतिहातन गांव में पुलिस फोर्स लगा दी गयी हैं।
मिर्जामुराद थानांतर्गत चित्रसेनपुर गांव में बीते शनिवार की दोपहर मुन्ना पटेल की पत्नी सुनीता को भूमि विवाद में पड़ोसी कुलदीप पटेल गाली-गलौज देते हुए फावड़े से उंसके सिर पर जानलेवा वार कर दिया था। महिला बेहोश होकर लहूलुहान हो गयी थी।
स्वजन आनन-फानन में उसे भुल्लनपुर स्थित वैदिक हास्पिटल ले गए थे, जहां से बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया था।मृतक को ईशु पटेल (16), प्रियांशु (12) व ज्ञानंशु पटेल (11) तीन पुत्र हैं।
थानाप्रभारी निरीक्षक प्रमोद पांडेय ने बताया कि भूमि संबंधी कोई विवाद नही हैं। शराब के नशे में गाली-गलौज होने के विवाद में घटना हुई हैं।
घायल महिला के पति मुन्ना पटेल की तहरीर पर कुलदीप समेत उसके पिता विक्रमा, माता चंद्रावती, पत्नी नीतू व पुत्र श्रीयांश नामक पांच लोगों के खिलाफ फावड़े से जानलेवा हमला करने व गाली-गलौज देते हुए लात-घूंसों से मारने-पीटने की धाराओं में केस दर्ज किया गया।आरोपित हमलावर की तलाश में पुलिस टीम लगी हैं।
Pages:
[1]