deltin33 Publish time 2 hour(s) ago

वाराणसी में 25 हजार का इनामी और 70 लाख की धोखाधड़ी में फरार अभियुक्त गिरफ्तार

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/19/article/image/arrest-1768819248044.webp

प्रभारी निरीक्षक कैंट शिवाकांत मिश्रा की टीम ने सर्विलांस सेल की सहायता से अभियुक्त की खोज में सफलता प्राप्त की।



जागरण संवाददाता, वाराणसी। अर्दली बाजार स्थित सुविधा साड़ी फर्म से लगभग 70 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर गबन करने वाला 25 हजार रुपये का इनामी अभियुक्त अंततः पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। यह अभियुक्त पिछले पांच वर्षों से फरार था और थाना कैंट पुलिस ने उसे हरियाणा के गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक कैंट शिवाकांत मिश्रा की टीम ने सर्विलांस सेल की सहायता से अभियुक्त की खोज में सफलता प्राप्त की।

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान सौरभ गुप्ता (40) पुत्र राजेश कुमार गुप्ता के रूप में हुई है। उसका वर्तमान पता पटेल नगर, थाना सिविल लाइन, गुरुग्राम (हरियाणा) बताया गया है, जबकि वह मूल रूप से गंगा नगर कॉलोनी, थाना आदमपुर, वाराणसी का निवासी है।

पुलिस के अनुसार, कैंट सुविधा साड़ी फर्म के मालिक देवानंद सेवारमानी सप्पू ने आठ सितंबर 2021 को थाना कैंट में एक मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें आरोप लगाया गया था कि सौरभ गुप्ता, जो फर्म में मैनेजर/अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत था, ने दो अन्य व्यक्तियों के साथ मिलकर अपने नाम से एक फर्जी फर्म स्थापित की और माल के भुगतान के नाम पर लगभग 70 लाख रुपये का गबन कर लिया। इस मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद से अभियुक्त फरार चल रहा था, जिसके बाद पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।

पुलिस ने बताया कि 18 जनवरी 2026 की शाम लगभग छह बजे थाना सिविल लाइन, गुरुग्राम क्षेत्र से अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के खिलाफ थाना कैंट में दर्ज मुकदमा संख्या 0479/21 के तहत धारा 420 और 409 के तहत अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस ने अपनी तत्परता और तकनीकी सहायता का उपयोग करते हुए एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। यह घटना न केवल वाराणसी में बल्कि पूरे क्षेत्र में धोखाधड़ी के मामलों में पुलिस की सक्रियता को दर्शाती है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी की सूचना तुरंत संबंधित थाने को दें, ताकि ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके।
Pages: [1]
View full version: वाराणसी में 25 हजार का इनामी और 70 लाख की धोखाधड़ी में फरार अभियुक्त गिरफ्तार

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com