निकाह, यातना और फिर तीन तलाक... दहेज में स्विफ्ट डिजायर कार के लालच में तोड़ा रिश्ता
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/19/article/image/Triple-Talaq-Fatehpur-1768825099095.webpजागरण संवाददाता, फतेहपुर। Triple Talaq: यूपी में तीन तलाक का मामला सामने आया है। निकाह के बाद महिला से दहेज की मांग की जाने लगी। दहेज के लिए यातनाएं दी गईं। दहेज में स्विफ्ट डिजायर की मांग पूरी नहीं की गई तो तीन तलाक दे दिया।
स्विफ्ट डिजायर कार न देने पर ससुरालीजनों ने बहू को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। पीड़िता मायका आ गई तो पति ने जरिए फोन तीन बार तलाक-तलाक बोलकर तलाक दे दिया। जिससे आहत पीड़िता ने पति समेत पांच ससुरालीजनों के विरुद्ध मुस्लिम महिला विवाह पर अधिकारों की सुरक्षा अधिनियम के तहत उत्पीड़न व दहेज प्रतिषेध अधिनियम का मुकदमा दर्ज कराया है।
शहर क्षेत्र के नई बस्ती मोहल्ले में रहने वाले अंसार अहमद की पुत्री साबरीन बानों ने बताया कि उसकी शादी प्रतापगढ़ जिले के रानीगंज थाने के गम्भीरपुर गांव निवासी अहसन शेख के साथ हुई थी। शादी में पिता ने अपने हैसियत के अनुसार 15 तोला सोना, 200 ग्राम चांदी, फ्रिज, एसी व स्विफ्ट गाड़ी दिया था। पिता ने गाड़ी अपने नाम करके दिया था।
27 मार्च 2023 को उसने पुत्री दानीन को फतेहपुर स्थित निजी नर्सिंग होम में जन्म दिया लेकिन कोई ससुरालीजन नहीं आया। प्रताड़ना की वजह से जून 2025 को पंचायत हुई जिसमें ससुरालीजनों ने स्विफ्ट डिजायर कार की मांग की। पिता ने नई गाड़ी देने से इन्कार कर दिया। नवंबर को ससुरालीजन जलाकर मारने की बात करने लगे तो भाई मो. कादिर उसे 14 नवंबर को घर ले गया।
14 जनवरी 2026 उसके पति ने फोन काल कर तलाक दे दिया। इंस्पेक्टर तारकेश्वर राय ने बताया कि पीड़िता साबरीन बानों की ओर से पति अहसन शेख, ससुर मकसूद अहमद, ननद नहरीन, अबरीन व देवर रूस्तम के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
Pages:
[1]