deltin33 Publish time 1 hour(s) ago

जमालपुर रेल कारखाना में अब एक साथ होगा मालगाड़ी के सभी वैगनों का रखरखाव, जल्द शुरू होगी सेवा

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/19/article/image/Jamalpur-Rail-Workshop-1768826550138.webp

जमालपुर रेल कारखाना। (जागरण)



संवाद सहयोगी, जमालपुर (मुंगेर)। जमालपुर रेल कारखाना में एक साथ मालगाड़ियों के वैगन का मेंटेनेंस संभव होगा। इसके लिए डीजल शेड के पास दो पिट लाइन बनाया गया है। छह सौ मीटर लंबाई वाले पिट लाइन पर मालगड़ियों में लगे 60-61 वैगन का रखरखाव होगा।

इससे न रेलवे को सिर्फ समय की बचत होगी बल्कि कम मैन पावर (संसाधन) भी कम लगेगा। रेल कर्मियों को माथापच्ची भी ज्यादा नहीं करना होगा। दरअसल, एक मालगाड़ी में 60-61 वैगन जुड़े होते हैं। वर्तमान में छोटी पिट लाइन होने के कारण 20 से 21 वैगन का एक साथ रखरखाव होता है।

इसमें पूरे वैगन को मेंटेनेंस का काम तीन शिफ्ट में होता है। लेकिन, अब नई दो लाइन बनने से एक साथ मालगाड़ी के वैगन का मेंटेनेंस हो सकेगा। जमालपुर में इस नए कार्य का शुभारंभ जल्द ही हो जाएगा। मुख्यालय से हरी झंडी का इंतजार है। मेंटेनेंस के लिए जहां दो नई लाइन बनाई गई है वहां धुलाई के लिए वाशिंग पिट भी बनाया गया है।
भविष्य में कई फायदे

वर्तमान में यहां गेहूं, सीमेंट, कोयला व गिट्टी लदे मालगाड़ी के वैग का रखरखाव होता है। पिट लाइन बनने के बाद मालगाड़ी के इंजन का मेंटेनेंस का लोड मिल पाएगा।

इधर, डीजल शेड के समीप बने नए दोनों लाइन को देखने के लिए पिछले साल डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता गए थे और वहां नई लाइन को देखकर संबंधित पदाधिकारी को बेहतर बनाने को लेकर दिशा निर्देश देते हुए कमियों को दूर करने की बात कही थी। निर्देश के बाद नई पटरी व नई बिल्डिंग का काम ऑपरेटिंग व इंजीनियरिंग विभाग ने पूरा कर दिया है।


आने वाले दिनों में जमालपुर परिचालन का एक बड़ा हब बनने वाला है। रेलवे अभी से तैयारी शुरू कर दी है। परिचालन व्यवस्था दुरुस्त हो और यात्रियों को इससे फायदा हो इसको लेकर दो पिट लाइन बनाई गई है।अब एक साथ एक नहीं दो-दो मालगाड़ी डिब्बे का मेंटेनेंस आराम से हो पाएगा। समय के साथ रेलवे का संसाधन भी बचेगा और परिचालक व्यवस्था भी बरकरार रहेगा। जल्द ही दोनों लाइन का उद्घाटन ट्रायल के बाद शुरू होगा।
-

मनीष कुमार गुप्ता, डीआरएम, मालदा


डीजल शेड इलेक्ट्रिक इंजन का लोड के साथ मालगाड़ी मालगाड़ी का कोचिंग यार्ड यहां बने, इसको लेकर मेंस यूनियन ओपन लाइन शाखा लंबे समय से मांग व संघर्ष कर रहा था। इसका नतीजा है कि आज यहां दो लाइन बनकर तैयार है। अब एक साथ मालगाड़ी का मेंटेनेंस आसानी से हो सकेग। नया लोड भी मिलने की संभावना बढ़ गई है।
-

शिवदयाल मंडल, सचिव, मेंस यूनियन
Pages: [1]
View full version: जमालपुर रेल कारखाना में अब एक साथ होगा मालगाड़ी के सभी वैगनों का रखरखाव, जल्द शुरू होगी सेवा

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com