यूपी के इस जिले में बनेगा 26 करोड़ से मुख्यमंत्री माडल कंपोजिट विद्यालय, शासन से मिली स्वीकृति
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/19/article/image/Mahoba-CM-Model-Composite-School-1768826577970.webpजागरण संवाददाता, महोबा। बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके इसके लिए शासन स्तर पर ग्राम पंचायतों में माडल कंपोजिट विद्यालय की सौगात दी जा रही है। जिले के ब्लाक कबरई की ग्राम पंचायत चिचारा में भी मुख्यमंत्री माडल कंपोजिट विद्यालय के निर्माण को हरी झंडी मिल गई है। शासन स्तर पर की गई पहले के चलते 26.73 करोड़ की लागत के बनने वाले विद्यालय के लिए 9.35 करोड़ की धनराशि प्रथम किश्त के रूप में अवमुक्त की गई है। इसमें प्री-प्राइमरी से लेकर 12 तक की कक्षाएं संचालित की जाएंगे।
सद विधायक राकेश गोस्वामी की पहल पर विभाग की ओर से चिचारा में मुख्यमंत्री माडल कंपोजिट विद्यालय के निर्माण की कार्ययोजना तैयार कराई गई थी। जिसे अब शासन स्तर से स्वीकृति मिली है। उत्तर प्रदेश शासन के विशेष सचिव अवधेश कुमार तिवारी की ओर से वित्तीय स्वीकृति का पत्र जारी किया गया है। कार्यदायी संस्था के तौर पर लोक निर्माण विभाग को नामित किया गया है।
प्रथम किश्त के रूप में 9.35 करोड़ की धनराशि अवमुक्त कर दी गई है। सदर विधायक बतााया कि यह आधुनिक विद्यालय न केवल ग्राम चिचारा बल्कि आसपास के क्षेत्र के बच्चों को आधुनिक सुविधा से युक्त गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का नया आयाम देगा बल्कि उज्ज्वल भविष्य की दिशा में महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगा। जल्द ही इसका निर्माण शुरू कराया जाएगा।
इधर, आवास योजना के तहत 660 लाभार्थियों के खाते में पहुंची धनराशि
शहर के कम्युनिटी गार्डन में प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के अंतर्गत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा। शहरी क्षेत्र के 660 लाभार्थियों को प्रथम किश्त के रूप में एक लाख रुपए उनके खातों में स्थानांतरित किए गए। मुख्यमंत्री ने लाभार्थियों से सीधी वार्ता भी की। सदर विधायक राकेश कुमार गोस्वामी ने बताया कि आवास शहरी योजना 2.0 के तहत पूरे प्रदेश में दो लाख लाभार्थियों को लाभ प्रदान किया गया है। एमएलसी जितेंद्र सिंह सेंगर ने कहा कि डबल इंजन की सरकार समाज के कमजोर वर्ग के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए प्रयासरत है। महोबा के 104, नगर पालिका परिषद के 208, नगर पंचायत कुलपहाड़ के 100, नगर पंचायत कबरई के 155 और खरेला के 93 लाभार्थियों को धनराशि दी गई।
Pages:
[1]