LHC0088 Publish time 2 hour(s) ago

मूर्ति की परिक्रमा करने वाले कुत्ते के पेट में मिला इंफेक्शन; दिल्ली के अस्पताल में हुई जांच, बिजनौर में होगा भंडारा

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/19/article/image/dog-R-1768830917543.webp

दिल्ली में उपचाराधीन कुत्ता, बिजनौर के गांव नंदपुर में मूर्ति की परिक्रमा करते कुत्ते का फाइल फोटो



संवाद सहयोगी, नगीना (बिजनौर)। नगीना क्षेत्र में मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति की सात दिन तक परिक्रमा करने वाले कुत्ते का दिल्ली के मैक्स (Max PetZ) अस्पताल में उपचार चल रहा है। अल्टासाउंड रिपोर्ट में कुत्ते के पेट में इंफेक्शन आया है। वह तीन दिन तक स्वास्थ्य टीम की निगरानी में रहेगा। ठीक होने पर ही गांव में छोड़ा जाएगा।

कुत्ते के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है। टीम के साथ गए दो ग्रामीण घर लौट आए हैं। कुत्ते की स्वास्थ्य कामना को लेकर मंगलवार को विशाल भंडारा का आयोजन किया जाएगा। हालांकि सोमवार सुबह कुत्ते की हालत नाजुक होने पर आइसीयू में जाने की सूचना से ग्रामीणों में निराश हो गए थे। अब उन्होंने राहत की सांस ली है।

नगीना-बढ़ापुर रोड स्थित गांव नंदपुर के नंदलाल देवता महाराज पर कुत्ते द्वारा मंदिर की सात दिन से परिक्रमा कर रहा था। दो दिन पहले से कुत्ते के स्वास्थ्य में समस्या थी। वह आराम कर रहा था।

चिकित्सकों की टीम ने उसकी स्वास्थ्य की जांच की थी। रविवार को एनजीओ की टीम कुत्ते को अपने साथ दिल्ली के मैक्स अस्पताल के पेट जेड सेंटर में भर्ती कराया गया है। कुत्ते का एक्सरे हुआ है। एनजीओ के सदस्य का कहना है कि सोमवार शाम उसके पेट की अल्टासाउंड की रिपोर्ट आई है।

यह भी पढ़ें- VIDEO : मूर्ति की परिक्रमा करने वाले कुत्ते की हालत नाजुक, दिल्ली में इलाज जारी; ग्रामीण कर रहे प्रार्थना

रिपोर्ट में उसके पेट में इंफेक्शन पाया गया है। अब कुत्ता तीन दिन तक अस्पताल की स्वास्थ्य टीम की निगरानी में भर्ती रहेगा। अब कुत्ते की हालत में सुधार हो रहा है। हालांकि, पहले ही ठीक हो गया तो उसे गांव भेज दिया जाएगा। कुत्ते के उपचार के लिए टीम के साथ दिल्ली गए ग्रामीण शक्ति सैनी व विजयपाल सैनी गांव वापस लौटे आए हैं।
स्वास्थ्य कामना के लिए गांव में होगा भंडारा

ग्रामीणों का कहना है कि अब पूर्ण रूप के ठीक होने के बाद ही टीम कुत्ते को गांव नंदपुर वापस लेकर लौटेगी। मंदिर के व्यवस्था देख रहे तुषार सैनी, अश्वनी सैनी, राजेंद्र सैनी, अमित सैनी, हिमांशु सैनी का कहना है कि सभी ग्रामीण कुत्ते के स्वास्थ्य के प्रति चिंतित हैं।

कुत्ते स्वास्थ्य लाभ के लिए मंदिर में बराबर हवन पूजन कर रहे हैं। मंगलवार को मंदिर परिसर में एक विशाल भंडारे का भी सभी ग्रामीणों के सहयोग से आयोजन कराया जा रहा है। अन्य बड़े शहरों में भी लोगों का गांव पहुंचने का सिलसिला अभी भी जारी है।
Pages: [1]
View full version: मूर्ति की परिक्रमा करने वाले कुत्ते के पेट में मिला इंफेक्शन; दिल्ली के अस्पताल में हुई जांच, बिजनौर में होगा भंडारा

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com