deltin55 Publish time 2026-1-19 20:34:18

एयर इंडिया ने अपनी बैगेज पॉलिसी में किया बड़ा बदलाव


                       
एयर इंडिया ने घरेलू उड़ानों के लिए अपनी सामान नीति यानी बैगेज पॉलिसी में बड़ा बदलाव किया है। भारतीय एयरलाइन की नई पॉलिसी के अनुसार कंपनी की डॉमेस्टिक फ्लाइट में न्यूनतम किराये वाली कैटेगरी में अब पैसेंजर 15 किलोग्राम का सामान ही फ्री में ले जा सकते हैं। 


फ्लाइट में अब 15 KG तक का सामान ही फ्री में ले जा सकेंगे 


बताना चाहेंगे इससे पहले पैसेंजर को 20 से 25 किलोग्राम तक बैगेज ले जाने की छूट थी। जानकारी के लिए बता दें इकोनॉमी क्लास के तहत तीन किराया श्रेणियां हैं – कम्फर्ट, कम्फर्ट प्लस और फ्लेक्स। 


इकोनॉमी क्लास में फ्री केबिन बैगेज एलाउंस 


https://www.deltin51.com/url/picture/slot0975.png

इनमें से घरेलू मार्गों पर ‘कम्फर्ट’ और ‘कम्फर्ट प्लस’ श्रेणियों के लिए फ्री केबिन बैगेज एलाउंस 15 किलोग्राम किया गया है। पहले ‘कम्फर्ट’ श्रेणी के लिए 20 किलोग्राम और कम्फर्ट प्लस श्रेणी के लिए 25 किलोग्राम फ्री केबिन बैगेज एलाउंस की अनुमति थी। हालांकि ‘फ्लेक्स’ श्रेणी में फ्री केबिन बैगेज एलाउंस 25 किलो है।


बिजनेस क्लास में फ्री केबिन बैगेज एलाउंस 

Pages: [1]
View full version: एयर इंडिया ने अपनी बैगेज पॉलिसी में किया बड़ा बदलाव