deltin33 Publish time 2 hour(s) ago

रायबरेली में अनियंत्रित होकर खाई में पलटी DCM, चार घंटे बाद सुरक्षित निकाला जा सका चालक

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/19/article/image/Raibareilly-News-(1)-1768839510304.webp



संवादसूत्र, जागरण। बछरावां (रायबरेली)। बांदा-बहराइच राजमार्ग पर सई नदी पुल के पास सोमवार तड़के जबलपुर से मटर लादकर लखनऊ जा रहा डीसीएम अनियंत्रित होकर दाहिनी ओर सड़क किनारे गहरी खाईं में पलट गया। हादसे में चालक फतेहपुर निवासी रिंकू वाहन की केबिन में फंस गया। मामले की जानकारी होते ही बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस मौके पर पहुंची।

करीब चार घंटे तक चले रेस्क्यू अभियान में गैस कटर की मदद से केबिन का गेट व आगे का हिस्सा काटा गया, जिसके बाद चालक को सुरक्षित बाहर निकाला जा सका। पुलिस ने हाइड्रा से डीसीएम को खाईं से बाहर निकलवाया। थानाध्यक्ष श्याम कुमार पाल का कहना है कि फायर ब्रिगेड के सहयोग से चालक का सुरक्षित रेस्क्यू कराया गया। हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।

वहीं, जिंगना निवासी विकास व सुभाष बाइक से कहीं जा रहे थे। लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर बाबा के पुरवा गांव के पास बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी पिकअप से टकरा गई। दोनों को घायल अवस्था में सीएचसी ले जाया गया, जहां उनका उपचार किया गया।

इसी तरह, गुरूबख्शगंज के देदौर के पास रविवार की रात एक व्यक्ति पैदल जा रहा था। इसी दौरान अज्ञात वाहन की टक्कर से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने उसे घायल अवस्था में जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रभारी थानाध्यक्ष संजय सिंह का कहना है कि मृतक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
Pages: [1]
View full version: रायबरेली में अनियंत्रित होकर खाई में पलटी DCM, चार घंटे बाद सुरक्षित निकाला जा सका चालक

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com