बरेली कॉलेज में परीक्षा के बीच अचानक मची अफरा-तफरी, 43 प्रोफेसरों पर गिरी गाज; जानें क्या है पूरा मामला
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/19/article/image/C-500-1-BRY1035-501601-1768845973577.webpपरीक्षा देते छात्र-छात्राएं
जागरण संवाददाता, बरेली। बरेली कालेज में सोमवार को पहली पाली की परीक्षा कराने में व्यवस्था के हाथ-पांव फूल गए। 2662 छात्र-छात्राओं की परीक्षा में 150 शिक्षक व अन्य स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई थी, जिसमें से 88 लोग गैर हाजिर रहे। परीक्षार्थी अधिक और कक्ष निरीक्षक कम होने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया, कई कक्षों में उत्तरपुस्तिकाएं निर्धारित समय से 20 मिनट देरी तक से पहुंचीं।
प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश राय भी व्यवस्थाओं को पटरी पर लाने के लिए मशक्कत करते नजर आए, आपाधापी के बीच परीक्षाएं शुरू हो सकीं। बाद में 43 स्थायी शिक्षकों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया। कालेज में स्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा सुबह नौ से 11 बजे तक कराई गई, जिसमें शिक्षकों को सुबह 8:15 बजे तक केंद्र पर रिपोर्ट करना था।
परीक्षार्थी संख्या अधिक होने से पहली पाली में 150 शिक्षक, शोधार्थी, स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रम के शिक्षक व अन्य स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई थी। इसमें से परीक्षा शुरू होने तक मात्र 62 लोग ही ड्यूटी करने पहुंचे, ऐसे में व्यवस्थाएं बेपटरी हो गईं। ऐसे में प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश राय, डीएसडब्ल्यू प्रो. बीनम सक्सेना व केंद्र अधीक्षक परीक्षाएं समय से शुरू कराने का प्रयास करते रहे। एक कक्ष में निर्धारित संख्या से कम स्टाफ तैनात करना पड़ा।
परीक्षार्थियों ने मांगा अतिरिक्त समय
सुबह की पाली की परीक्षा देरी से शुरु होने की वजह से छात्र-छात्राओं ने भी अतिरिक्त समय की मांग की, लेकिन दूसरी पाली सुबह 11:30 बजे से शुरु होने की वजह से परेशानी हुई। उत्तरपुस्तिकाओं की गणना, परीक्षार्थियों की तलाशी व अन्य कार्य 11 से 11:30 बजे के बीच आधा घंटे के समय में करने पड़े। दूसरी पाली में 2612 और तीसरी पाली में 337 परीक्षार्थी पंजीकृत थे।
नोटिस से शिक्षकों में रोष, आज प्राचार्य से करेंगे मुलाकात
नोटिस से शिक्षकों के बीच आक्रोश है, उन्होंने आरोप लगाया कि कालेज के परीक्षा समन्वयक की ओर से रविवार शाम सात बजे वाट्सएप पर ड्यूटी की सूचना दी गई। ऐसे में कई लोग इसे देख नहीं सके। माना जा रहा है, मामले में मंगलवार को शिक्षक संघ के पदाधिकारी प्राचार्य से मुलाकात कर सकते हैं।
पर्चियों से नकल करते पकड़े छह परीक्षार्थी
बरेली कालेज में सुबह नौ से 11 बजे तक स्नातक विषय की परीक्षा कराई गई। इसमें आंतरिक फ्लाइंग स्क्वाड की टीम ने परीक्षा कक्ष का निरीक्षण किया, जिसमें बीसीए का एक छात्र हस्तलिखित पर्चियों से नकल करते मिला। उत्तरपुस्तिका और नकल सामग्री को जब्त कर लिया गया।
वहीं, दूसरी पाली में सुबह 11:30 से दोपहर 1:30 बजे तक विधि की परीक्षा कराई गई, जिसमें अलग-अलग कक्षों में तलाशी के दौरान पांच परीक्षार्थी पर्चियों और गेस पेपर के पन्नों से नकल करते मिले। इन सभी की उत्तरपुस्तिकाएं और नकल सामग्री जब्त करके सूचना विश्वविद्यालय भेजी गई।
पहली पाली की परीक्षा में परीक्षार्थियों की संख्या अधिक थी, जिसके अनुसार शिक्षक व अन्य स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई थी। इसमें अधिकतर लोग गैर हाजिर रहे, जोकि गंभीर लापरवाही है। ऐसे में 43 शिक्षकों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है।
- प्रो. ओमप्रकाश राय, प्राचार्य्, बरेली कालेज
यह भी पढ़ें- मुहरें असली, डिग्री जाली! बरेली में रसूखदारों ने घर बैठे बना दी \“मेडिकल ऑफिसर\“, एक शिकायत ने खोल दी पूरी पोल
Pages:
[1]