सावधान रहें, डिजिटल अरेस्ट धोखा है; गणतंत्र दिवस पर लोगों को साइबर अपराध के प्रति जागरूक करेगी सीआइडी की झांकी
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/19/article/image/Cyber-crime-jagrukta-1768845984656.webpसीआइडी कर रही है साइबर अपराध से संबंधित झांकी निकालने की तैयारी।
राज्य ब्यूरो,रांची। Cyber crime News रांची के मोरहाबादी मैदान में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर राज्य सरकार के लगभग सभी विभाग अपनी-अपनी झांकी निकालेंगे, जिसकी तैयारियां चल रही है।
इन्हीं झांकियों में झारखंड पुलिस के अपराध अनुसंधान विभाग (सीआइडी) की झांकी भी आकर्षण का केंद्र बनेगी। सीआइडी को इस बार साइबर अपराध के प्रति लोगों को जागरूक करती झांकी निकालने का निर्देश मिला है।
मोरहाबादी मैदान में झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ध्वजारोहरण करेंगे। इस मौके पर सीआइडी अपनी झांकी के माध्यम से साइबर अपराध के प्रकार की जानकारी देगी।
Jharkhand Cyber Crime News सर्वाधिक फोकस डिजिटल अरेस्ट, वाट्सएप पर लिंक भेजकर मोबाइल हैकिंग कर खाते से निकासी, निवेश के नाम पर ठगी आदि पर होगा।
मुख्य समारोह व झांकी देखने पहुंचे लोगों को साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 व डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाट साइबरक्राइम डाट जीओवी डाट इन के प्रति भी जागरूक किया जाएगा।
उन्हें झांकी के माध्यम से बताया जाएगा कि आजकल साइबर अपराधी लोगों को कौन-कौन से तरीके से अपने झांसे में ले रहे हैं और उन्हें अपना शिकार बना रहे हैं।
अगर कोई साइबर अपराध का शिकार हो जाए तो उसे सबसे पहले क्या करना होगा। इसके लिए कलाकार जीवंत झांकी प्रस्तुत कर लोगों का मनोरंजन भी करेंगे और अपनी नाट्य प्रस्तुति से लोगों को साइबर अपराधियों के झांसे में नहीं आने के प्रति जागरूक करेंगे।
Pages:
[1]