ट्रेन में बच्चा चोरों से सावधान: मां नशीला लड्डू खिला 10 माह का बच्चा ले गया चोर, UP के इस शहर में मिली लोकेशन
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/19/article/image/Child-Stolen-In-Nandan-Kanan-Express-1768829838764.webpरेलवे स्टेशन के सीसीटीवी कैमरे में बच्चे समेत कैद चोर। स्रोत पुलिस, वहीं, मुन्नी बेगम का दस माह का बच्चा। स्वयं
जागरण संवाददाता, फतेहपुर। ट्रेन में बच्चे के साथ सफर कर रहे हैं तो सावधान हो जाइए। बच्चे का ख्याल रखिए। नंदन कानन में बच्चा चोरी का मामला सामने आया है। सूचना मिलते ही जीआरपी दौड़ी। चोर की लोकेशन कानपुर में मिली है।
नंदन कानन एक्सप्रेस में 15 जनवरी को अलीगढ़ से झारखंड जा रही महिला यात्री को नशीला लड्डू खिलाकर उसका 10 माह का बच्चा चोर ले गया। मीरजापुर रेलवे स्टेशन पर महिला को होश आने पर उसने आरपीएफ और जीआरपी को सूचना दी। मीरजापुर जीआरपी ने ट्रेन में वारदात बताकर मुकदमा इटावा हस्तांतरित कर दिया। जीआरपी इटावा ने रिपोर्ट दर्ज कर रविवार को पीड़िता से पूछताछ की।
खंगाले कैमरे तो मिला सुराग
घटना के बाद अलीगढ़ से मीरजापुर स्टेशनों के कैमरे खंगाले जा रहे हैं। पांच जिलों की जीआरपी और आरपीएफ की टीमें चोर को तलाश रही हैं। बच्चा चोर 15 जनवरी को फतेहपुर स्टेशन पर लगे कैमरे में कैद हुआ है।
पीछा कर कानपुर के टाटमिल तक गई जीआरपी, बच्चे समेत चोर ओझल
बच्चा इटावा स्टेशन से चोरी कर भागा चोर फतेहपुर में उतरकर रोडवेज बस से कानपुर निकल गया। जीआरपी पुलिस ने कानपुर के टाटमिल तक उसका पीछा किया लेकिन टाटमिल से वह ओझल हो गया। जिससे जीआरपी बैरंग लौट आई। इटावा पुलिस फतेहपुर आई और जीआरपी से फुटेज ले गई। पुलिस का अनुमान है कि बच्चे को लेकर चोर अलीगढ़ निकल गया होगा...क्योंकि जिस महिला का बच्चा अगवा किया है, उस महिला के साथ ही वह ट्रेन में अलीगढ़ से चढ़ा था।
एसओ बोले, इटावा पुलिस फुटेज ले गई
जीआरपी एसओ राजकुमार मौर्य ने बताया कि इटावा जीआरपी पुलिस फतेहपुर आई और छानबीन करने के बाद सीसी कैमरे में बच्चे समेत कैद चोर के फुटेज को ले गई है। चोर की धरपकड़ के लिए स्थानानीय पुलिस कानपुर के टाटमिल तक गई लेकिन वहां से चोर ओझल हो गया। अनुमान है कि वह अलीगढ़ ही गया होगा...।
प्रभारी निरीक्षक जीआरपी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मीरजापुर से निल मुकदमा स्थानांतरित होकर आया है। यहां मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही है और बच्चे की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं। उपनिरीक्षक राहुल कुमार के नेतृत्व में दो टीमें गठित की गई हैं। नंदन कानन एक्सप्रेस टूंडला से छूटने के बाद सीधे कानपुर रुकती है, इटावा में उसका स्टापेज नहीं है। इटावा के साथ आगरा, अलीगढ़, कानपुर सेंट्रल तथा फतेहपुर की जीआरपी और आरपीएफ भी जांच कर रही हैं।
मायके जा रही थी महिला
अलीगढ़ के थाना क्वार्सी के जीवनगढ़ पुलिया के पास स्थित मुहल्ला धोहर्रा माफी निवासी राज मिस्त्री मोहम्मद राजू की 34 वर्षीय पत्नी मुन्नी बेगम 15 जनवरी को नंदन कानन एक्सप्रेस से मायके झारखंड के कोडरमा जाने के लिए निकली थी। उसके साथ 10 माह का बेटा इब्राहिम था। मुन्नी बेगम ने बताया कि वह 14 जनवरी की शाम घर से निकली थी, जिस ट्रेन से कोडरमा जाना था वह छूट गई थी, इसलिए रात भर अलीगढ़ स्टेशन पर रही। यहीं हरे रंग का स्वेटर पहने करीब 30 साल का युवक उस पर निगाह रखे हुए था। अगले दिन गुरुवार सुबह जब वह नंदन कानन एक्सप्रेस में चढ़ी तो वह युवक भी कोच में चढ़ गया। वह जनरल कोच में बगल वाली सीट पर आकर बैठ गया।
मीरजापुर में आया होश
कानपुर से पहले उसने बेसन का लड्डू खिला दिया, जिसके बाद वह बेहोश हो गई। जब होश आया तो मीरजापुर स्टेशन आ गया, उसका बेटा गायब था। उसने मीरजापुर जीआरपी को जानकारी दी। वहां से पुलिस ने उसे दूसरी ट्रेन में बैठा कर झारखंड भेज दिया। घर पहुंच कर वहां से वह अपनी मां के साथ शनिवार रात को इटावा आई।
कुलियों से पूछताछ
अलीगढ़ में भी कुलियों से पूछताछ की जा रही है। 15 जनवरी को शाम लगभग 3:40 बजे फतेहपुर रेलवे स्टेशन पर चोर बच्चे को गोद में लेकर ट्रेन से उतरते हुए कैमरे में दिखाई दिया है। वह प्लेटफार्म से लाइन क्रास करता हुआ दूसरे प्लेटफार्म से होकर स्टेशन के बाहर जाते हुए भी दिखाई दिया। स्टेशन के बाहर के भी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
बेटा न मिलने से मां का रो-रोकर हाल बेहाल
10 माह के बेटे के चोरी होने और चार दिन से उसका सुराग न लग पाने से पीड़ित मां मुन्नी बेगम का रो-रोकर बुरा हाल है। मुन्नी बेगम ने बताया कि अगर हम लड्डू नहीं खाते तो हमारा बच्चा नहीं जाता। मुन्नी की मां नूरजा खातून भी साथ आई थी। मुन्नी के एक 12 साल की बेटी शबाना और आसिफ सात साल तथा 3 साल का बेटा राजा भी है।
Pages:
[1]