रोजगार मेले की धूम: मैट्रिक और इंटर उत्तीर्ण छात्राओं को मिला Tata group के साथ जुड़ने का मौका
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/20/article/image/noamundi-college1-1768851575670.webpनोवामुंडी कॉलेज में आयोजित रोजगार मेला में मौजूद छात्राएं।
जागरण संसू, नोवामुंडी। युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से सोमवार को नोवामुंडी कॉलेज के अंबेडकर भवन में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। श्रम-नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के तहत पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) जिला नियोजनालय और किरीबुरु रोजगार एक्सचेंज के माध्यम से आयोजित इस मेले में विशेष रूप से महिलाओं और छात्राओं को प्राथमिकता दी गई।
किरीबुरु निबंधन कार्यालय के पदाधिकारी एमडी जावेद अंसारी के दिशा-निर्देशन में आयोजित इस मेले में टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स की इकाई में भर्ती के लिए साक्षात्कार प्रक्रिया अपनाई गई। मेले में मैट्रिक और इंटरमीडिएट उत्तीर्ण छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।साक्षात्कार के बाद कुल 22 छात्राओं का चयन किया गया। इन चयनित अभ्यर्थियों को 22 से 30 जनवरी के बीच कर्नाटक राज्य के बेंगलुरु स्थित होसुर क्षेत्र में टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स की इकाई में नियुक्त किया जाएगा। नियुक्ति से पूर्व सभी उम्मीदवारों को कार्यस्थल, वेतनमान, आयु सीमा और कंपनी की अन्य शर्तों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस रोजगार मेले की एक प्रमुख विशेषता यह रही कि जिन छात्राओं का जिला नियोजनालय में पहले से निबंधन (Registration) नहीं था, उनका मौके पर ही निबंधन कराया गया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मनोजीत विश्वास ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण में मील का पत्थर साबित होते हैं और उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाते हैं। कार्यक्रम के सफल संचालन में किरीबुरु अवर प्रमंडल लिपिक मुकेश कुमार लाल, डाटा ऑपरेटर पिंटू प्रकाश, ऑपरेटर अमित रजक और टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स के एचआर मैनेजर शेख मिन्हाज की मुख्य भूमिका रही।
Pages:
[1]