Chikheang Publish time 2 hour(s) ago

सर... शिकायत पर थाना नहीं करता सहयोग, कार्यालय में नहीं मिलते सीओ; बेगूसराय में पीड़िता की शिकायत

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/20/article/image/Begusarai-News-(9)-1768851592705.webp



संवाद सहयोगी, बखरी (बेगूसराय)। सरकारी फरमान के आलोक में अनुमंडल एवं प्रखंड कार्यालयों संबंधित पदाधिकारियों ने जनता की समस्याओं को सुना और उसे सूचीबद्ध किया। अनुमंडल कार्यालय में आए मामलों में अधिकांश मामले भूमि विवाद के आए। नगर के सलौना मोहल्ले के अरुण महतो पैतृक भूमि में पिता द्वारा हिस्सा नहीं दिए जाने की बात कहते हुए इंसाफ की गुहार लगाई गई। व

हीं गढ़पुरा के मालीपुर की मुन्नी खातून पति मो. अशरफ एवं वहीं के मो. मुस्तफा पिता स्व. छोटन मियां ने गोतिया द्वारा घर बनाने में अवरोध खड़ा करने की बात कही। इन लोगों ने एसडीएम को बताया कि शिकायत करने पर गढ़पुरा थाना इनका सहयोग नहीं करता, जबकि सीओ कार्यालय में नहीं मिलते हैं।

एसडीएम ने फरियादी को आश्वस्त किया कि वे थाना को कार्रवाई के लिए लिखते हैं। साथ ही उन्होंने उक्त दोनों मामलों को डीसीएलआर कोर्ट में लाने की बात कही।

वहीं गढ़पुरा प्रखंड के मेसना निवासी शंभू पासवान भी भूमि विवाद का मामला लेकर एसडीएम के समक्ष पहुंचे। एसडीएम सन्नी कुमार सौरव ने बताया कि उनके कार्यकाल में अधिकांश लोगों ने भूमि विवाद से संबंधित मामलों को लेकर पहुंचे।

इधर बीडीओ कुमार मुकेश ने बताया कि उनके कार्यालय में लोगों ने आवास, पेंशन एवं पीडीएस से संबंधित समस्याओं को रखा। जबकि अंचल कार्यालय में सीओ राकेश कुमार एवं राजस्व पदाधिकारी ने लोगों की समस्याओं को रखा।

यह भी पढ़ें- पटना नगर निगम का वाट्सएप चैटबॉट बना नागरिकों का भरोसेमंद साथी, 96% शिकायतों का हुआ समाधान

यह भी पढ़ें- सर्किल रेट में अत्यधिक वृद्धि से रीयल एस्टेट प्रभावित: बिहार चैंबर ने सचिव को सौंपा ज्ञापन, 5% सीमा की मांग

यह भी पढ़ें- हावड़ा-आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस शुरू, 22 जनवरी से चलेगी नियमित ट्रेन; 20 कोचों में यात्रा सुविधा
Pages: [1]
View full version: सर... शिकायत पर थाना नहीं करता सहयोग, कार्यालय में नहीं मिलते सीओ; बेगूसराय में पीड़िता की शिकायत

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com