पूर्णिया : भाई ने भाई को सोए अवस्था में कुदाल से काटकर मार डाला, कारण स्पष्ट नहीं
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/20/article/image/Purnea-A-brother-killed-his-brother-by-hacking-him-to-death-with-a-hoe-while-he-was-asleep-1768858307656.webpपूर्णिया में भाई की हत्या करने वाले संजीव ठाकुर को पुलिस ने पकड़ लिया है।
संवाद सूत्र, श्रीनगर (पूर्णिया)। पूर्णिया के श्रीनगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर सात हसैली गांव में चचेरे भाई ने घर में सो रहे 16 वर्षीय किशोर के सिर पर कुदाल से वार कर हत्या कर दी। मृतक राहुल कुमार गांव वासी संतोष ठाकुर का पुत्र था। हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। घटना की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजनों को सौंप दिया गया है। गिरफ्तार आरोपित नशे का आदी बताया जा रहा है।
[*]श्रीनगर थाना क्षेत्र के हसैली खुट्टी गांव में घटी घटना
[*]आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार
[*]नशे का आदी भी है आरोपित
मृतक किशोर के पिता संतोष ठाकुर ने बताया कि रविवार की रात मेरा 16 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार घर में अकेले सो रहा था। देर रात को मेरे भाई शिवन ठाकुर का पुत्र संजीव ठाकुर उर्फ गोलू ने राहुल कुमार के घर में घुस गया और सिर पर कुदाल से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। शोर सुनकर जब हमलोग घर से बाहर निकले तो देखा राहुल कुमार घर में बिछावन पर से नीचे गिरा हुआ है और तड़प रहा है।
हमलोग राहुल कुमार को लेकर इलाज के लिए जीएमसीएच पूर्णिया ले गए। यहां चिकित्सक ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों के अनुसार हत्या आरोपित युवक नशे का आदि था। थानाध्यक्ष अमर कुमार ने बताया कि संतोष ठाकुर के आवेदन पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित संजीव ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही आगे की कार्रवाई भी की जा रही है। इधर घटना के बाद स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आसपास के लोगों और स्वजन से पूछताछ की जा रही है। आरोपित से भी पूछताछ की गई र्है।
Pages:
[1]