नौकरी के बहाने घर की रेकी, फिर नकदी पर हाथ साफ; पुलिस ने घरेलू सहायिका को दबोचा
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/20/article/image/Police-(38)-1768857914351.webpपश्चिमी दिल्ली में घर में सेंधमारी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया।
जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। पश्चिमी दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में एक घरेलू सहायिका द्वारा विश्वासघात कर घर में सेंधमारी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी महिला ने नौकरी के बहाने घर की रेकी की और मौका पाकर लाखों की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। पंजाबी बाग थाना पुलिस की सतर्कता और तकनीकी जांच से मिले सुरागों के आधार पर पुलिस ने 18 वर्षीय घरेलू सहायिका लक्ष्मी को गिरफ्तार किया है।
डीसीपी डी शरद भास्कर ने बताया कि आरोपित मंगोलपुरी की रहने वाली है। उसके पास से चोरी की गई रकम में से 2,66,600 नकद बरामद किए गए हैं। 15 जनवरी को पंजाबी बाग थाने में एक चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि उनके घर में रखी बड़ी रकम चोरी हो गई है। पुलिस ने बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपित की गिरफ्तारी के लिए एक टीम बनाई गई।
जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल और आसपास लगे 25 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। फुटेज में संदिग्ध गतिविधि दिखने पर पुलिस ने तकनीकी इंटेलिजेंस और स्थानीय मुखबिरों की मदद ली। मिले सुरागों के आधार पर आरोपित लक्ष्मी तक पुलिस पहुंच गई और उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस पूछताछ में लक्ष्मी ने स्वीकार किया कि उसने शिकायतकर्ता के घर से कुल 5,63,000 की नकदी चोरी की थी। निशानदेही पर पुलिस ने 2,66,600 बरामद कर लिए हैं, जबकि शेष राशि की तलाश कर रही है।
पुलिस के मुताबिक, आरोपित का पहले कोई आपराधिक रिकार्ड नहीं मिला है, लेकिन उसके अन्य संपर्कों की जांच की जा रही है। बरामद नकदी को कानूनी प्रक्रिया के तहत जब्त कर लिया गया है और आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
Pages:
[1]