बिहार में भागलपुर ने जननी सुरक्षा योजना में बाजी मारी, प्रसूताओं को लाभ दिलाने के मामले में पहले स्थान पर
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/20/article/image/janani_suraksha_yojana-1768857721387.webpसांकेतिक फोटो
जागरण संवाददाता, भागलपुर। जननी सुरक्षा योजना के तहत प्रसूताओं को लाभ देने में भागलपुर जिले ने राज्य में पहले स्थान पर रखा है। जिले ने तीन हजार से अधिक प्रसूताओं के बैंक खातों में सीधे राशि भेजी है, जबकि कई अन्य जिलों में अभी तक लाभार्थियों के खाते तक नहीं खोले गए हैं।
इस योजना के तहत लाभार्थियों को राशि देने के लिए पहले उनकी आईडी बनाना आवश्यक होता है। भागलपुर जिले में स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 37,134 प्रसूताओं की आईडी बनाई है, जिनमें 3,218 के बैंक खातों में राशि जमा कर दी गई है।
जिले में आईडी बनाने की प्रक्रिया के तहत लाभार्थियों के बैंक खाते, आधार और अन्य आवश्यक दस्तावेज अपलोड करना होता है। पिछले साल फरवरी से राशि का भुगतान नहीं होने के कारण प्रसूताओं को विभाग के चक्कर लगाने पड़ रहे थे।
इस प्रक्रिया को तेज करने के लिए जिला लेखा प्रबंधक विकास कुमार ने निर्देश दिए और टीम ने दिन-रात मेहनत कर कार्य पूरा किया। इसके परिणामस्वरूप भागलपुर जिले ने राज्य में शीर्ष स्थान हासिल किया। सरकार की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों की प्रसूताओं को 1,400 रुपये और शहरी क्षेत्रों की प्रसूताओं को 1,000 रुपये प्रति लाभार्थी के हिसाब से भुगतान किया जाता है।
यह भी पढ़ें- सीतामढ़ी शिक्षा भवन में गुटखा थूकना पड़ा महंगा, 10 कर्मियों का वेतन कटा
यह भी पढ़ें- बिहार में अफसर-जनता संवाद की शुरुआत, सोमवार-शुक्रवार सुनवाई से आम लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान
यह भी पढ़ें- सर... शिकायत पर थाना नहीं करता सहयोग, कार्यालय में नहीं मिलते सीओ; बेगूसराय में पीड़िता की शिकायत
Pages:
[1]