LHC0088 Publish time 1 hour(s) ago

क्या सबरीमाला में बदली गई सोने की प्लेट? केरल हाई कोर्ट ने SIT जांच पर रिपोर्ट पर की ये टिप्पणी

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/20/article/image/Sabarimala-Temple-1768864169513.webp

सबरीमाला मंदिर। (फाइल फोटो)



डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केरल हाई कोर्ट ने सोमवार को कहा कि रासायनिक विश्लेषण रिपोर्ट से सबरीमाला मंदिर में सोने की प्लेट बदलने की आशंका पुष्ट होती है। ऐसा लगता है कि द्वारपालक के दरवाजों और श्रीकोविल से सोने की प्लेटों को हटाकर सोने की परत चढ़ी तांबे की प्लेट लगा दी गई है।

जस्टिस राजा विजयराघवन वी और केवी जयकुमार की खंडपीठ ने अय्यप्पा मंदिर में सोने की चोरी की जांच कर रही एसआईटी द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट का अवलोकन करने के बाद यह टिप्पणी की। अदालत ने कहा कि यह देखते हुए कि विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (वीएसएससी) द्वारा तैयार रिपोर्ट अत्यधिक तकनीकी प्रकृति की है, केंद्र सरकार के विज्ञानियों और तकनीकी विशेषज्ञों का विस्तृत बयान दर्ज करना होगा।
एसआईटी ने कोर्ट में पेश की रिपोर्ट

अदालत के निर्देश के मुताबिक एसआईटी ने सोमवार को जांच की प्रगति का विस्तृत विवरण देते हुए एक रिपोर्ट प्रस्तुत की। रिपोर्ट में कहा गया है कि द्वारपालक (संरक्षक देवता) के दरवाजों और श्रीकोविल (गर्भगृह) से सोने की चोरी से संबंधित दो मामलों में अब तक 11 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि तीन अन्य लोगों की संलिप्तता की सक्रिय रूप से जांच की जा रही है।
रिपोर्ट पर हाई कोर्ट ने क्या कहा?

हाई कोर्ट ने रिपोर्ट देखने के बाद कहा-हमने जांच एजेंसी द्वारा प्रस्तुत विश्लेषण का ध्यानपूर्वक अध्ययन किया है। इस स्तर पर जांच का मुख्य उद्देश्य यह पता लगाना है कि वर्ष 1998 में मूल रूप से कितनी मात्रा में सोने की प्लेट चढ़ाई गई थी? वर्ष 2019 के दौरान बाद में चढ़ाई गई प्लेट में कितना सोना इस्तेमाल किया गया था और क्या मूल सोने की प्लेटों को हटाकर उनकी जगह नई परत चढ़ाई गई थी?

यह भी पढ़ें: सबरीमाला सोना चोरी मामला: तंत्री के घर मिला वाजिवाहनम, यूडीएफ बोर्ड के 2017 फैसले पर उठ रहे सवाल
Pages: [1]
View full version: क्या सबरीमाला में बदली गई सोने की प्लेट? केरल हाई कोर्ट ने SIT जांच पर रिपोर्ट पर की ये टिप्पणी

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com