deltin33 Publish time 1 hour(s) ago

वाराणसी में बीमा गिरोह के सरगना की 1.26 करोड़ की संपत्ति कुर्क, संभल पुलिस ने की कार्रवाई

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/20/article/image/bareilly-sampatti--1768854860064.webp



जागरण संवाददाता, संभल। बीमा गिरोह के खिलाफ प्रस्तावित कुर्की की कार्रवाई में सोमवार को वाराणसी में बीमा गिरोह के सरगना ओंकारेश्वर मिश्रा की 1.26 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्की हो गई।

हालांकि, ग्रेटर नोएडा में सचिन शर्मा से जुड़ी दो संपत्तियां व गौतम बुद्ध नगर में भाई गौरव की आवासीय संपत्तियों पर कार्रवाई के लिए अब भी इंतजार बाकी है।

संभल में जिलाधिकारी न्यायालय ने सात जनवरी को फर्जी बीमा गिरोह की अपराध से अर्जित 11.89 करोड़ रुपये की संपत्ति गैंग्स्टर एक्ट के अंतर्गत कुर्क करने के आदेश दिए थे। इसके बाद 12 जनवरी को सचिन शर्मा उर्फ मोनू की संभल के बबराला, शिवपुरी में दो मकान, एक ट्रैक्टर एजेंसी और एक प्लाट पर मुनादी करते हुए 9.19 करोड़ की संपत्ति कुर्क की थी।

कई दिनों से लंबित कार्रवाई के बाद संभल प्रशासन ने वाराणसी व नोएडा से संबंधित संपत्तियों का रिसीवर सदर तहसीलदार को नामित किया था। सोमवार को वाराणसी सदर तहसील की नायब तहसीलदार प्रीति पांडे व बहजोई के उपनिरीक्षक महेश कुमार फोर्स के साथ फुलवरिया गांव पहुंचे।

यहां ओंकारेश्वर मिश्रा की आवासीय संपत्ति पर ताला लगाया। उस पर बैनर लगाकर ढोल नगाड़े के साथ मुनादी करते हुए संपत्ति कुर्क की। वहीं, गौतमबुद्ध नगर में गौरव व सचिन शर्मा से जुड़ी ग्रेटर नोएडा के ब्लाक डी सेक्टर गामा-1 व ब्लाक सी सेक्टर अल्फा-1 स्थित आवासीय संपत्तियों पर सोमवार को कार्रवाई नहीं हो सकी।

18 जनवरी 2025 की रात एएसपी दक्षिणी अनुकृति शर्मा व रजपुरा पुलिस ने काली स्कार्पियो रोककर 11.44 लाख रुपये, चार मोबाइल फोन व 19 फर्जी दस्तावेज बरामद किए थे। मोबाइल जांच में 30 हजार से अधिक फर्जी बीमा पालिसी, मृत्यु प्रमाण पत्र व अन्य कागजात मिले।

जांच में सामने आया कि वाराणसी निवासी मिश्रा निजी कंपनी में थर्ड पार्टी इन्वेस्टिगेटिंग आफिसर रहते हुए बीमा क्लेम के नाम पर देशभर में जाल फैला रहा था। गिरोह पर 25 से अधिक मुकदमे दर्ज हुए और 70 से अधिक लोग जेल भेजे जा चुके हैं। इसी कड़ी में गैंग्स्टर एक्ट के तहत कुर्की की कार्रवाई हुई है।
Pages: [1]
View full version: वाराणसी में बीमा गिरोह के सरगना की 1.26 करोड़ की संपत्ति कुर्क, संभल पुलिस ने की कार्रवाई

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com