Chikheang Publish time 2 hour(s) ago

गाजियाबाद के सरकारी विद्यालय में फूड प्वाइजनिंग से 18 छात्राएं बीमार, जांच में लापरवाही

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/20/article/image/School-(7)-1768870394259.webp

जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय में रह रहीं 18 छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई।



जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। समाज कल्याण विभाग द्वारा निडौरी में संचालित जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय में रह रहीं 18 छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई। रात को डासना स्थित सीएचसी में छात्राओं को प्राथमिक उपचार दिया गया। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने विद्यालय पहुंचकर छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच की। स्वास्थ्य विभाग ने तबीयत खराब होने की वजह फूड प्वाइजनिंग माना है।

छात्राओं ने रात को पनीर की सब्जी खाई थी, ऐसे में अंदेशा है कि पनीर की गुणवत्ता ठीक नहीं थी। छात्राओं की तबीयत बिगड़ने के 24 घंटे बाद भी खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम खाद्य पदार्थाें के सैंपल लेने के लिए विद्यालय नहीं पहुंची। इसकी वजह देरी से सूचना मिलना बताया जा रहा है। इस विद्यालय में आखिरी बार अगस्त 2025 में दाल, चावल, सब्जी और आटे के नमूने लिए गए थे लेकिन उसकी जांच रिपोर्ट अब तक नहीं मिली है।

निडौरी में संचालित जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय में छह से 12 तक कक्षाएं संचालित हैं। यहां पर छात्राओं के रहने के लिए छात्रावास भी बनाया गया है। लगभग 400 छात्राएं यहां पर पढ़ाई करती हैं। डासना सीएचसी की प्रभारी डा. प्राची पाल ने बताया कि रविवार रात को लगभग 11 बजे जयप्रकाश नारायण सर्वोदय बालिका विद्यालय से 18 छात्राओं को उपचार के लिए डासना सीएचसी पर लाया गया।

उस वक्त छात्राओं को उल्टियां हो रही थीं, कुछ छात्राओं ने पेट में दर्द होना भी बताया। उपचार के लिए छात्राओं को सीएचसी में भर्ती किया गया। रात पर छात्राएं अस्पताल में भर्ती रहीं, स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद सुबह छह बजे उनको वापस स्कूल भेजा गया।

इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सोमवार को विद्यालय में छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच के लिए शिविर लगाया। लगभग 60 से अधिक छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच की गई है। जांच में छात्राओं का स्वास्थ्य ठीक मिला है। इस विद्यालय में छात्राओं को खाना और नाश्ता उपलब्ध कराने के लिए एक कैंटीन है।


विद्यालय में छात्राओं छात्राओं ने पेट में दर्द और उल्टी होने की शिकायत की थी, उनका उपचार कराया गया है। प्रारंभिक तौर पर ठंड लगना बच्चियों के स्वास्थ्य बिगड़ने की वजह लग रही है। - संदीप चौधरी, जिला समाज कल्याण अधिकारी

विद्यालय में छात्राओं की तबीयत बिगड़ने की सूचना सोमवार शाम को मिली है, इस मामले में स्थानीय एफएसओ अरुण कुमार को जांच के लिए कहा है, उन्होंने फोन पर कैंटीन संचालिका से बात की है और मंगलवार को खाद्य पदार्थोें के सैंपल लेने के लिए टीम विद्यालय जाएगी। - आशुतोष राय, जिला अभिहित अधिकारी


Pages: [1]
View full version: गाजियाबाद के सरकारी विद्यालय में फूड प्वाइजनिंग से 18 छात्राएं बीमार, जांच में लापरवाही

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com