शर्मनाक ! 75 साल के रिटायर्ड अफसर ने भेजी MA की छात्रा को अश्लील वीडियो, UP पुलिस ने किया गिरफ्तार
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/20/article/image/GIRL-molest-2-R-1768851587251.webpप्रतीकात्मक फोटो
जागरण संवाददाता, मेरठ। 75 साल के बुजुर्ग की मानसिकता देखकर हर कोई हैरत में पड़ गया। खाद्य विभाग से रिटायर्ड अफसर ने एमए की छात्रा को अश्लील वीडियो भेज दी। छात्रा के विरोध करने पर भी आरोपित बुजुर्ग वीडियो भेजता रहा।
छात्रा ने अपने स्वजन को मामले की जानकारी दी। उसके बाद परिवार के लोगों ने बुजुर्ग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर थाने से जमानत देकर छोड़ दिया। साथ ही शांतिभंग में चालान कर दिया।
गंगानगर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती एमए की छात्रा है। 75 साल के विष्णुदत्त शर्मा ने छात्रा का मोबाइल नंबर ढूंढा। तीन दिन पहले छात्रा के मोबाइल पर अश्लील वीडियो भेज दी। छात्रा ने वीडियो वायरल करने वाले मोबाइल नंबर की जांच की। पता लगा कि विष्णुदत्त शर्मा का है। तब छात्रा ने इग्नोर कर दिया। वह समझ रही थी कि गलती से बुजुर्ग से वीडियो वायरल हो गया हाेगा।
उसके बाद भी बुुजुर्ग अपनी हरकत से बाज नहीं आया। सोमवार की सुबह उसने फिर से दूसरा अश्लील वीडियो छात्रा के वाट्सएप नंबर पर डाल दिया। छात्रा ने पूरे मामला पहले अपने स्वजन को बताया। उसके बाद स्वजन ने थाने पहुंचकर बुजुर्ग की हरकतों के बारे में जानकारी दी।
इंस्पेक्टर अनूप सिंह ने बताया कि बुजुर्ग विष्णुदत्त शर्मा को थाने लाकर पूछताछ की गई। जांच में सामने आया कि बुजुर्ग जानबूझकर छात्रा को अश्लील वीडियो भेज रहा है। पुलिस ने छात्रा के पिता की तहरीर पर अश्लीलता का मुकदमा दर्ज कर आरोपित बुजुर्ग को गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि बुजुर्ग पर जमानती धाराओं में मुकदमा था। इसलिए थाने से ही नोटिस देकर जमानत दी गई। साथ ही शांतिभंग में भी चालान कर दिया है।
इन्होंने कहा
वर्जन यह मानसिक विकार है। अकेलेपन में ऐसी सोच विकसित हो जाती है। जो सामाजिक तौर पर स्वीकार्य नहीं होती है।
डा. तरुण पाल, मानसिक रोग विशेषज्ञ
Pages:
[1]