LHC0088 Publish time 2 hour(s) ago

अररिया में सरस्वती पूजा समिति को लाइसेंस लेना अनिवार्य, पूजा पंडाल में लगेगा सीसीटीवी

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/20/article/image/Araria-News-(10)-1768870382080.webp



संवाद सूत्र, फारबिसगंज (अररिया)। सरस्वती पूजा में विधि व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था के संधारण को लेकर सोमवार को एसडीओ रंजीत कुमार रंजन व एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा की संयुक्त अध्यक्षता में अनुमंडल कार्यालय के सभागार परिसर में अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक की गई। जिसमें कनीय पदाधिकारियों व शांति समिति के सदस्यों के महत्वपूर्ण विचारों व सुझावों को गंभीरता पूर्वक सुनने के उपरांत एसडीओ ने अनुमंडल क्षेत्र के सभी थानाध्यक्षों से उनके थानाक्षेत्र में लाइसेंस की संख्या व विसर्जन स्थल के संदर्भ में व कितने लोगों के खिलाफ 126 की कार्रवाई की गई है, इसके संदर्भ में जानकारी ली।

एसडीओ ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सरस्वती पूजा व प्रतिमा विसर्जन के दौरान डीजे बजाना पूणतः प्रतिबंधित है। सभी थानाध्यक्ष अपने अपने क्षेत्र के डीजे संचालकों के साथ बैठक कर उसे निर्देशित कर दे व शांति समिति की बैठक कर लें। बैठक में मौजूद सीओ व थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि वे प्रतिमा विसर्जन स्थल व रूट का निरीक्षण कर ले और तीनों अंचल के सीओ गोताखोरों की सूची संपर्क नंबर के साथ उपलब्ध कराएं।

कहा कि पूजा करने वाले सभी समिति को लाइसेंस लेना अनिवार्य है साथ ही बड़े पूजा पंडाल में पूजा समिति सीसीटीवी लगाए। एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने मौजूद थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि विगत दस वर्षों में जो भी कमुनल केस हुआ है और उसमें जो भी चारसिटेड हुआ है उसे चिन्हित कर कार्रवाई करें। सरस्वती पूजा के एक दिन पूर्व 22 जनवरी को सभी थानाक्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला जाएगा।

बैठक में नप की मुख्य पार्षद वीणा देवी ने कहा कि सरस्वती पूजा के दौरान नप प्रशासन के द्वारा शहर में व विसर्जन स्थल ऐतिहासिक सीताधार व सुल्तान पोखर की चाक चौबंद साफ सफाई कराया जाएगा।

इस मौके पर अवर निर्वाचन पदाधिकारी अविनाश कृष्ण, फारबिसगंज बीडीओ संजय कुमार, सीओ पंकज कुमार, थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह, नरपतगंज बीडीओ अजीत कुमार, जोगबनी नप ईओ मयंक कुमार, नप स्वच्छता पदाधिकारी वंदना भारती, स्टेशन प्रबंधक नवीन कुमार, केएन साह, भरगामा थानाध्यक्ष राजेश कुमार, जोगबनी थानाध्यक्ष आरके आजाद, सिमराहा थानाध्यक्ष प्रेम कुमार भारती, विद्युत एसडीओ कोमल कुमारी, समाजसेवी वाहिद अंसारी, रमेश सिंह, मूलचंद गोलछा, सुरेंद्र कुमार उर्फ ननकी यादव, पवन मिश्रा, मनोज कुमार जायसवाल, आदर्श गोयल, इं आयुष अग्रवाल आदि मौजूद थे।
Pages: [1]
View full version: अररिया में सरस्वती पूजा समिति को लाइसेंस लेना अनिवार्य, पूजा पंडाल में लगेगा सीसीटीवी

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com