LHC0088 Publish time 2 hour(s) ago

नशे में धुत युवती को स्कूटी सवार ने मेरठ में रैपिड स्टेशन के पास फेंका

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/20/article/image/girl-pic-1768853033985.webp

प्रतीकात्‍मक फोटो



जागरण संवाददाता, मेरठ। कड़ाके की सर्दी में रात को नौ बजे युवती को नशे की हालत में स्कूटी सवार शताब्दीनगर रैपिड स्टेशन के समीप सड़क किनारे फेंक कर फरार हो गया। टीपीनगर प्रभारी मौके पर पहुंचे और मामला परतापुर का होने की वजह से चले गए। उसके बाद पीआरवी मौके पर पहुंची। तब चौकी प्रभारी को मौके पर बुलाया गया। युवती की पहचान करने के बाद उसके भाई के सिपुर्द कर दिया।

सोमवार की रात को शताब्दीनगर रैपिड स्टेशन के नीचे सड़क किनारे एक युवती बदहवास हालत में पड़ी थी। पास में फास्ट फूड का ठेला लगाने वाले दुकानदार ने बताया कि स्कूटी सवार युवक रात करीब नौ बजे युवती को फेंक कर चला गया। युवती काफी नशे में थी।

तत्काल ही दुकानदारों ने यूपी-112 को काल कर सूचना दी। इसी बीच ब्रह्मपुरी सीओ आफिस से थाने लौट रहे इंस्पेक्टर अरुण मिश्रा भी भीड़ को देखकर मौके पर पहुंच गए। मामला परतापुर थाना क्षेत्र का होने की वजह से लौट गए। पीआरवी ने मौके पर पहुंचकर परतापुर थाने में युवती के सड़क पर पड़े होने की सूचना दी।

तब रिठानी चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे। तब तक आसपास के लोग युवती की पहचान कर चुके थे। युवती की अभी तक शादी नहीं हुई हैं, जो परिवार के संग रहती है। परतापुर पुलिस ने युवती के भाई को बुलाकर उसे सिपुर्द कर दिया है।
सीओ सौम्या अस्थाना ने बताया कि पुलिस जांच में सामने आया कि युवती नशे में धुत थी, जो पहले भी शराब के नशे में मिल चुकी है। वह घर से किस समय निकली थी और किसके साथ थी। परिवार के लोगों ने इसकी कोई शिकायत नहीं की है।
युवती बदहवास थी और पुलिस ?

युवती नशे में पूरी तरह बदहवास थी। उसकी हालत थी कि वह जमीन पर बैठ नहीं पा रही थी। सड़क पर लेटी हुई थी। लोगाें ने दीवार का सहारा देकर उसे बैठाया। वह किसी से सवाल का जवाब भी नहीं दे रही थी। यानि पूरी तरह बोलने की स्थिति में नहीं थी। उसके बाद भी पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया।

खानापूर्ति करते हुए युवती को उसके भाई के सिपुर्द कर दिया। होश में आने पर ही युवती आपबीती बता सकेगी। लेकिन पुलिस फुटेज के आधार पर स्कूटी सवार को ढूंढ कर पता लगा सकती थी। एसओ अजय शुक्ला ने बताया कि परिवार की तरफ से कोई शिकायत नहीं की गई। इसलिए पुलिस ने मामले की पड़ताल नहीं की।
Pages: [1]
View full version: नशे में धुत युवती को स्कूटी सवार ने मेरठ में रैपिड स्टेशन के पास फेंका

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com