वाराणसी में 70 लाख गबन का आरोपी 25 हजार का इनामी सौरभ गुप्ता गिरफ्तार, 2021 का है मामला
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/20/article/image/arrest-1765650561193-1768872004191.webpजागरण संवाददाता, वाराणसी। अर्दली बाजार स्थित सुविधा साड़ी फर्म से 70 लाख रुपये का गबन करने का आरोपित व 25 हजार रुपये के इनामी सौरभ गुप्ता को कैंट पुलिस ने 18 जनवरी को हरियाणा के गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपित को वाराणसी लाकर पूछताछ के बाद पुलिस ने चालान किया तो कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया।
थाना प्रभारी कैंट शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि आरोपित की गिरफ्तारी सर्विलांस से मिली सटीक लोकेशन के आधार पर की जा सकी है। मूलत: थाना आदमपुर के गंगा नगर कालोनी निवासी सौरभ ने गुरुग्राम (हरियाणा) के थाना सिविल लाइन अंर्तगत पटेलनगर में अपना ठिकाना बनाया था।
उन्होंने जानकारी दी कि सुविधा साड़ी फर्म के मालिक देवानंद सेवारमानी सप्पू ने वर्ष 2021 में आठ सितंबर को थाना कैंट में अपने ही मैनेजर/एकाउंटेंट रहे सौरभ गुप्ता व अन्य के खिलाफ केस दर्ज कराया था।
उनका आरोप था कि तीनों ने फर्जी फर्म बनाकर माल के भुगतान के नाम पर लगभग 70 लाख रुपये का गबन कर लिया था।
Pages:
[1]