UAE ने पेट्रोलियम कंपनी के साथ साइन की 2.5 बिलियन डॉलर की गैस डील, भारत बनेगा सबसे बड़ा कस्टमर
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/20/article/image/UAE-Seal-Deal-With-HPCL-1768868123458.webpभारत की सरकारी कंपनी के साथ यूएई की डील।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। यूएई ने सोमवार को एक सरकारी भारतीय कंपनी के साथ 2.5 बिलियन डॉलर से ज्यादा की कीमत वाली एक नई लिक्विफाइड नेचुरल गैस (एलएनजी) डील की घोषणा की।
अमीराती कंपनी ने यह जानकारी दी कि अबू धाबी नेशनल ऑयल कंपनी की सब्सिडियरी ADNOC गैस और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के बीच हुए इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत, 10 साल की अवधि में सालाना आधा मिलियन टन एलएनजी की सप्लाई की जाएगी।
भारत बनेगा यूएई का सबसे बड़ा कस्टमर
ADNOC गैस ने कहा कि इस डील से “ADNOC गैस द्वारा सपोर्ट और ऑपरेट किए जा रहे कॉन्ट्रैक्ट्स की कुल वैल्यू 20 बिलियन डॉलर से ज्यादा हो जाएगी।“ और इससे भारत यूएई का सबसे बड़ा नेचुरल गैस कस्टमर बन जाएगा।
गैस कंपनी ने और क्या बताया?
कंपनी के मुताबिक, 2029 से भारतीय कंपनियां ADNOC गैस के सालाना 15.6 मिलियन टन प्रोडक्शन में से पांचवें हिस्से से थोड़ा ज्यादा का हिस्सा लेंगी। यह लेटेस्ट डील अमीरात के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान की नई दिल्ली यात्रा के दौरान हुई। इस दौरान उन्होंने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।
एक साझा बयान में दोनों नेताओं ने 2022 के समझौते के बाद से अपने देशों के बीच बढ़ते व्यापार की तारीफ की और इसे 2032 तक दोगुना करके 200 बिलियन डॉलर करने का वादा किया।
यह भी पढ़ें: एनर्जी-अंतरिक्ष समेत 12 समझौतों पर हस्ताक्षर: मोदी और यूएई प्रेसिडेंट की 3 घंटे की प्राइवेट मीटिंग में भारत को क्या-क्या मिला?
Pages:
[1]