cy520520 Publish time 1 hour(s) ago

गाजियाबाद में RTE के तहत 13 हजार सीटों पर दाखिले के लिए दो फरवरी से होंगे आवेदन

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/20/article/image/Admission-1768872897257.webp

शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत दाखिले के लिए आवेदन की तिथि निर्धारित।



जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत दाखिले के लिए आवेदन की तिथि निर्धारित हो गई है। तीन चरण में संपन्न हो वाली दाखिला प्रक्रिया के लिए पहले चरण में दो फरवरी से आनलाइन आवेदन होंगे। दाखिला प्रक्रिया को लेकर शासन स्तर से निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

पहले चरण में आवेदन प्रक्रिया दो से 16 फरवरी तक चलेगी। आवेदन के साथ ही बेसिक शिक्षा विभाग को आवेदन दस्तावेजों का सत्यापन करना होगा। 18 फरवरी को लाटरी के माध्यम से दाखिले के लिए प्राइवेट स्कूलों में निश्शुल्क दाखिले के लिए सीट आवंटित कर दी जाएंगी।

जिले में कुल 1,392 स्कूल शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत दाखिले के लिए मैपिंग में शामिल हैं। इन विद्यालयों में कुल 13,481 सीट अलाभित समूह एवं दुर्बल एवं के लिए निश्शुल्क दाखिले के लिए आरक्षित हैं। इन सीटों पर तीन चरण में दाखिले होंगे। पहले चरण में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया दो फरवरी से शुरू हो जाएगी।

बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव ने बताया कि अभिभावकों को बच्चों के दाखिले के लिए आवेदन करने में कोई समस्या न हो इसके लिए जिला स्तर पर हेल्प डेस्क बनाई गई है। साथ ही क्षेत्रवार हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। दाखिला संबंधी किसी भी जानकारी या समस्या के लिए अभिभावक इन नंबर पर काल कर जानकारी ले सकते हैं।
नर्सरी/एंट्री लेवल दाखिला प्रक्रिया 2026 - चरणवार तिथियां



    चरण आवेदन सत्यापन लॉटरी स्कूल आवंटन


   पहला चरण
   2 से 16 फरवरी
   2 से 16 फरवरी
   18 फरवरी
   20 फरवरी


   दूसरा चरण
   21 फरवरी से 7 मार्च
   21 फरवरी से 7 मार्च
   9 मार्च
   11 मार्च


   तीसरा चरण
   12 से 25 मार्च
   12 से 25 मार्च
   27 मार्च
   29 मार्च



आवेदन की जानकारी

दाखिले के लिए rte25.upsdc.gov in पोर्टल पर आनलाइन आवेदन करना होगा। दुर्बल वर्ग के लिए वार्षिक आय एक लाख रुपये से कम का प्रमाण पत्र, माता-पिता और बच्चे का आधार कार्ड/वोटर कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस / पासपोर्ट या कोई भी फोटो वाला पहचान प्रमाण बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र दस्तावेज लगेंगे। वहीं अलाभित समूह के लिए दस्तावेज एससी / एसटी/ पिछड़ा वर्ग / विक्लांग / विधवा / पेंशन प्राप्तकर्ता/निराश्रित/निशक्त बच्चे का प्रमाण पत्र आधार कार्ड/वोटर कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/पासपोर्ट या कोई भी फोटो वाला पहचान प्रमाण पिता का जाति का प्रमाण पत्र बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र लगेगा।

- क्षेत्रवार हेल्पलाइन नंबर
- विकास खंड लोनी - नदीम - 8851166179
- विकास खंड भोजपुर - पवन तिवारी - 9837171842
- विकास खंड मुरादनगर - अमित - 9012926897
- विकास खंड रजापुर - रमन खान - 9456906522
- नगर क्षेत्र सिटी जोन - रोहित - 9310211911
- नगर क्षेत्र मोहननगर जोन - मुसब्बिर - 8700750266
- नगर क्षेत्र विजयनगर जोन - सौरभ - 9810284244
- नगर क्षेत्र कविनगर जोन - पुष्पेंद्र - 8800159313
- जनपद स्तर पर अनुभव गुप्ता जिला समन्वयक - 8429217007
Pages: [1]
View full version: गाजियाबाद में RTE के तहत 13 हजार सीटों पर दाखिले के लिए दो फरवरी से होंगे आवेदन

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com