सर्राफ की चार वर्षीय बच्ची को नोच-नोचकर खा गए कुत्ते, मुरादाबाद में दिल दहला देने वाली घटना
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/20/article/image/dogs-demo-1768872802936.webpसांकेतिक तस्वीर।
जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। यह घटना दिल दहला देने वाली है...रूह कंपा देने वाली है। सोमवार देर शाम घर के बाहर गांव के दूसरे बच्चों के साथ खेल रही सर्राफ की चार साल की बेटी नुरसद को आवारा कुत्तों के झुंड ने घेर लिया। दूसरे बच्चे तो भाग गए, लेकिन बेबस मासूम फंस गई। बस, यहीं से आवारा कुत्तों का आतंक शुरू हुआ...करीब आधा दर्जन कुत्तों ने बच्ची को दबोच लिया।
डर के मारे बच्ची की घिग्घी बंध गई। जो थोड़ी बहुत आवाज दे पाई, वो भौंकते ‘दरिंदों’ के शोर में दब गई। कुत्ते नुरसद को घसीटते हुए घर से कुछ दूरी पर तालाब तक ले गए। यहां उसके शरीर को जगह-जगह से नोचना शुरू कर दिया।
सोमवार देर शाम की घटना, एक पैर खा चुके थे कुत्ते
रात करीब आठ बजे तक बेटी न आई तो घर वालों ने खोजना शुरू किया। तालाब किनारे पहुंचे तो खौफनाक मंजर देखकर सभी का दिल बैठ गया... पांच-छह आवारा कुत्ते बेदम हो चुकी मासूम को नोच-नोचकर खा रहे थे। पास पहुंचकर कुत्तों को भगाया। देखा कि मासूम का एक पैर कुत्ते खा चुके थे। लहूलुहान शरीर में और भी कई जगह घाव थे, जो बेहद दर्दनाक वारदात की कहानी बयां कर रहे थे।
क्षत-विक्षत शव मिला, खींचते हुए तालाब तक ले गए थे कुत्ते
गांव काजीपुरा निवासी नौशाद पेशे से सुनार हैं। सोमवार शाम करीब छह बजे नौशाद दुकान बंद कर घर आ गए थे। एक बेटा और तीन बेटियों में सबसे छोटी नुरसद थी। पिता घर पहुंचे तो कुछ देर बाद शाम करीब सात बजे नुरसद घर से निकलकर पड़ोसी रिहासत के बच्चों के साथ खेलने के लिए चली गई। घर से कुछ दूरी पर ही एक तालाब है। बच्चे खेल ही रहे थे कि तालाब से कुत्तों का झुंड निकलकर आ गया।
तालाब का पानी भी हो चुका था लाल
पड़ोसी बच्चे कुत्तों को देख निकल गए, लेकिन नुरसद नहीं भाग सकी। रात करीब आठ बजे तक जब बच्ची घर नहीं पहुंची तो स्वजन को चिंता हुई। वह उसे तलाशते हुए तालाब तक पहुंचे। यहां कुत्तों को बेटी के शरीर पर चिपटे और जगह-जगह से हिस्सों को नोचते देखा। आसपास का पानी खून से लाल हो चुका था। शोर-शराबा सुनकर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। लाठी-डंडों की मदद से कुत्तों को भगाया, लेकिन तब तक पिता की लाडली तड़प-तड़पकर दम तोड़ चुकी थी।
यह भी पढ़ें- एमएलसी के भतीजे सहित तीन की मौत, बुलंदशहर हाईवे पर भीषण कार हादसा
Pages:
[1]