पोस्ट आफिस लाया नई सुविधा, अब कर सकेंगे बड़ी धनराशि का लेन-देन
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/20/article/image/money-1768873589384.webpबड़ी धनराशि के लेन-देन के लिए किसी तरह की परेशानी नही उठानी पड़ेगी।
जागरण संवाददाता, नोएडा। अब डाकघर के ग्राहकों को बड़ी धनराशि के लेन-देन के लिए किसी तरह की परेशानी नही उठानी पड़ेगी। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आइपीपीबी) और डाकघर में संचालित खातों का आपस में लिंकअप करके किसी भी समय बड़ी धनराशि का भुगतान कर सकेंगे।
डाकघर के प्रधान डाकघर (सीनियर पोस्ट मास्टर) के अनुसार इस सुविधा का लाभ सिर्फ उन्हीं ग्राहकों को मिलेगा, जिनका खाता डाकघर के साथ आइपीपीबी में भी संचालित होगा।
तीन मिनट में ही खुल रहा खाता
ज्यादातर ग्रामीणों के खाते डाकघर में पहले से संचालित है। इस नई पहल कोे लेकर नोएडा में गांव-गांव इस संबंध में जागरूकता के लिए अभियान चलाया जाएगा। मनोज कुमार ने बताया इसको लेकर टीमें गठित की जा रही हैं जो जागरूकता का काम करेंगी । अभी डाकघर द्वारा खातों को आनलाइन न किए जाने के कारण ग्राहक को बड़ी धनराशि के लेन-देन के लिए डाकघर तक आना ही पड़ता है। ऐसे में यदि तत्काल धनराशि की आवश्यकता हो तो उन्हें समस्या होती है।
सरकारी योजना के लाभ के लिए खोले जा रहे आइपीपीबी के खाते
डाक विभाग द्वारा आइपीपीबी के खाते भी खोले जा रहे हैं। अभी तक 2344 खाते खोले जा चुके हैं। किसी भी सरकारी योजना के लाभ के लिए ज्यादातर लाेग इन खातों की ओर आकर्षित हो रहे हैं। आधारकार्ड सत्यापन से तीन मिनट में ही खाता खुलने की सुविधा लोगों को आकर्षित करती है।
दो लाख तक किया जा सकता है लेनदेन
प्रधान डाकघर मनोज का कहना है कि जिनके खाते आइपीपीबी में हैं, वे बैंक का एप्लीकेशन डाउनलोड कर अपने डाकघर के खाते को भी उससे लिंक कर सकते हैं। डाकघर में संचालित खाते की लिमिट 25 हजार रुपये ही है, लेकिन आइपीपीबी की आनलाइन सुविधा से एक बार में दो लाख रुपये का लेन-देन किया जा सकता है।
खुद कर सकते हैं पैसा स्थानंतरित
डाकघर का कोई भी ग्राहक अपने खाते से धनराशि स्वत: ही आइपीपीबी के खाते में आनलाइन स्थानांतरित कर सकते हैं और बाद में आइपीपीबी के आनलाइन अकाउंट से ही उसका भुगतान किसी भी व्यक्ति को उनके खाते में भेज सकते हैं। इससे डाकघर तक नहीं आना होगा।
यह भी है सुविधा
आइपीपीबी के एप की मदद से किसी भी बैंक के खाते में धनराशि का स्थानांतरण, आनलाइन भुगतान, सुकन्या समृद्धि योजना की धनराशि जमा करन के साथ खाताधारक अपने दोनों खातों (डाकघर व आइपीपीबी) का स्टेटमेंट भी देख सकते हैं।
Pages:
[1]