Chikheang Publish time 2 hour(s) ago

Delhi AQI: NCR में जहरीली हवा का पहरा, गाजियाबाद देश का सबसे प्रदूषित शहर; दिल्ली-नोएडा में भी AQI 400 पार

Delhi AQI Today: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण ने एक बार फिर विकराल रूप धारण कर लिया है। सोमवार को देश के 10 सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में सभी शहर एनसीआर के रहे। लगातार दूसरे दिन गाजियाबाद देश का सबसे प्रदूषित शहर दर्ज किया गया, जबकि नोएडा दूसरे और दिल्ली तीसरे स्थान पर रहा। इन तीनों शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 के पार यानी \“गंभीर\“ श्रेणी में पहुंच गया है, जिससे लोगों का सांस लेना दूभर हो गया है। आज सुबह भी दिल्ली का औसत AQI 430 रिकार्ड किया गया जो गंभीर श्रेणी में आता है।



NCR के प्रदूषित शहरों का रिपोर्ट कार्ड



सोमवार की रात तक जारी आंकड़ों के अनुसार, एनसीआर के शहरों में प्रदूषण का स्तर बेहद डरावना रहा:




संबंधित खबरें
Bareilly Dalit Attack: सिर मुंडवाया, मूंछ काटी और फिर चेहरे पर पोत दी कीचड़, बरेली में पैसे मांगने पर दलित व्यक्ति से बर्बरता अपडेटेड Jan 20, 2026 पर 8:17 AM
Zubeen Garg Controversy: दिवंगत सिंगर जुबीन गर्ग पर विवादित टिप्पणी करनी पड़ी भारी, लेखिका शिखा सरमा हिरासत में अपडेटेड Jan 20, 2026 पर 7:41 AM
Tamil Nadu Election 2026: तमिलनाडु में DMK और कांग्रेस गठबंधन में आई दरार? पार्टी का आया बड़ा बयान अपडेटेड Jan 19, 2026 पर 11:32 PM

गाजियाबाद: 425- गंभीर

नोएडा: 412- गंभीर

दिल्ली: 410- गंभीर

गुरुग्राम: 379- बहुत खराब

पानीपत: 379- बहुत खराब

ग्रेटर नोएडा : 375- बहुत खराब

बागपत: 348- बहुत खराब



GRAP-4 लागू, फिर भी प्रदूषण में नहीं हो रही कमी



प्रदूषण के खतरनाक स्तर को देखते हुए दिल्ली-एनसीआर में कड़े प्रतिबंध लागू किए गए है। शनिवार से ही ग्रेप का चौथा चरण लागू है, जिसके तहत ट्रकों के प्रवेश पर रोक और निर्माण कार्यों पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। दिल्ली के 39 प्रदूषण केंद्रों में से 26 केंद्रों पर AQI 400 के पार दर्ज हुआ। केवल द्वारका में प्रदूषण का स्तर 300 से नीचे रहा। विशेषज्ञों का कहना है कि हवा की गति कम होने के कारण प्रदूषक कण वातावरण में जमे हुए हैं, जिससे जहरीली धुंध छंट नहीं रही है।



बचाव के लिए जारी हुई चेतावनी



डॉक्टरों ने बच्चों, बुजुर्गों और सांस के मरीजों को घरों के भीतर रहने की सलाह दी है। प्रदूषण की यह \“गंभीर\“ स्थिति आने वाले दिनों में भी बनी रहने की आशंका है। पूर्वानुमान के मुताबिक, जब तक तेज हवाएं नहीं चलतीं या बारिश नहीं होती, तब तक एनसीआर की हवा \“गंभीर\“ या \“बहुत खराब\“ श्रेणी में ही रहेगी।
Pages: [1]
View full version: Delhi AQI: NCR में जहरीली हवा का पहरा, गाजियाबाद देश का सबसे प्रदूषित शहर; दिल्ली-नोएडा में भी AQI 400 पार

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com