cy520520 Publish time 1 hour(s) ago

ईरानी सरकार पर हैकर्स का वार, सरकारी टेलीविजन पर चल गया रजा पहलवी का वीडियो

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/20/article/image/Jagran-(79)-1768877990466.webp

ईरान में हैक हो गया सरकारी टेलीविजन चैनल (फोटो-रॉयटर्स)



डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ईरान में लगातार सरकार के विरोध में प्रदर्शन हो रहे हैं। ईरानी सरकार इन प्रदर्शनों को रोकने के लिए कार्रवाई कर रही है, जिसके चलते इन प्रदर्शनों ने विकराल रूप ले लिया है। वहीं अब प्रदर्शनकारी हैकिंग के जरिए भी सराकर पर वार कर रहे हैं।

ईरान में हैकर्स ने सरकारी टेलीविजन के सैटेलाइट ट्रांसमिशन को रोक दिया और इस पर निर्वासित क्राउन प्रिंस का समर्थन करने वाला फुटेज दिखाया। इस वीडियो में ईरानी सुरक्षा बलों से कहा गया, \“अपने हथियार लोगों पर न उठाएं\“। इस फुटेज का ऑनलाइन प्रसारण सोमवार, 19 जनवरी की सुबह हुआ।
ईरान में रोका गया सैटेलाइट ट्रांसमिशन

ईरान में प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यह हैकिंग ऐसे समय हुई जब अधिकारियों की कार्रवाई में मरने वालों की संख्या कम से कम 3,919 हो गई है, जिन्होंने प्रदर्शनों को दबा दिया था। ईरान में लोगों को डर है कि यह संख्या और भी बढ़ सकती है क्योंकि कुछ जगहों से अभी तक जानकारी सामने नहीं आई जो अभी भी सरकार के इंटरनेट बंद करने के फैसले से जूझ रहा है।

वीडियो में निर्वासित क्राउन प्रिंस रजा पहलवी के दो क्लिप दिखाए गए, फिर सुरक्षा बलों और अन्य लोगों का फुटेज शामिल किया गया जो ईरानी पुलिस की वर्दी में दिख रहे थे। इसमें बिना किसी सबूत के दावा किया गया कि इन लोगों ने अपने हथियार डाल दिए हैं और लोगों के प्रति वफादारी की कसम खाई है।

वीडियो में एक ग्राफिक भी सामने आया, जिसमें लिखा था, \“यह सेना और सुरक्षा बलों के लिए एक संदेश है। लोगों पर अपने हथियार मत तानो। ईरान की आजादी के लिए देश के साथ जुड़ो।\“

यह भी पढ़ें- ईरान संकट ने बढ़ाई दिल्ली के थोक बाजारों की चिंता, 4,000 करोड़ रुपये के कारोबार प्रभावित

यह भी पढ़ें- वाराणसी से गांजा लेकर आ रही मां-बेटी समेत तीन गिरफ्तार, ऊंचे दामों पर बेचने की बनाई थी योजना
Pages: [1]
View full version: ईरानी सरकार पर हैकर्स का वार, सरकारी टेलीविजन पर चल गया रजा पहलवी का वीडियो

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com