Chikheang Publish time 1 hour(s) ago

इतने सारे नोट! ओडिशा में ब्राउन शुगर गिरोह का भंडाफोड़, लाखों रुपये के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/20/article/image/Cash-Recovered-1768878744870.webp

नशीले पदार्थों के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता। फोटो जागरण



जागरण संवाददाता, अनुगुल। ओडिशा के अनुगुल जिले में नशीले पदार्थों के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस और स्पेशल स्क्वाड की एक संयुक्त टीम ने छापेमारी कर एक बड़े ब्राउन शुगर रैकेट का पर्दाफाश किया है।

इस कार्रवाई में पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 28 ग्राम ब्राउन शुगर और 26,00,315 रुपये की भारी-भरकम नकदी बरामद की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, अनुगुल पुलिस को लंबे समय से हाथीशालपादर इलाके के एक किराए के मकान में अवैध नशीली दवाओं के कारोबार की गुप्त सूचना मिल रही थी।

पुख्ता जानकारी मिलने के बाद, पुलिस की स्पेशल टीम ने सोमवार को उक्त मकान पर अचानक छापा मारा। तलाशी के दौरान पुलिस को न केवल नशीला पदार्थ मिला, बल्कि ड्रग्स की बिक्री से अर्जित किए गए लाखों रुपये भी बरामद हुए।

बरामद की गई नकदी की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए कार्यकारी मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में नोटों की गिनती की गई। जब्त की गई कुल राशि 26 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।
एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज

पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपियों की पहचान कुमांडा और साकासिंघा गांव के निवासियों के रूप में हुई है, जो अनुगुल सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं।

पुलिस अब इन आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस रैकेट के तार किन बड़े सिंडिकेट्स से जुड़े हैं और जिले में इनका मुख्य वितरक कौन है।

पुलिस सूत्रों से मिले जानकारी के अनुसार, ओडिशा के बालेश्वर व जलेश्वर से ब्रॉउन शुगर मंगा कर छोटे छोटे पैकेट में पैकिंग कर अनुगुल जिला के विभिन्न इलाकों में बेचा जा रहा था।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। अधिकारियों का कहना है कि नशीली दवाओं के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें- अजब-गजब ई-चालान: ओडिशा में ऑटो-ट्रक चालकों को मिला हेलमेट उल्लंघन का चालान, तकनीक बना तमाशा
Pages: [1]
View full version: इतने सारे नोट! ओडिशा में ब्राउन शुगर गिरोह का भंडाफोड़, लाखों रुपये के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com