LHC0088 Publish time 1 hour(s) ago

चलती 108 एंबुलेंस में गूंजी किलकारी, अलीगढ़ में महिला ने दिया बेटी को जन्म

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/20/article/image/baby-demo-picture-1768879100483.webp

सांकेतिक तस्वीर।



जागरण संवाददाता, अलीगढ़। सोमवार को मेहनत मजदूरी कर जीवन यापन करने वाली महिला को जीवन की सबसे बड़ी खुशी अस्पताल के कमरे में नहीं, बल्कि सड़क के बीच चलती एंबुलेंस में मिली। यह भावुक और प्रेरक दृश्य टप्पल ब्लाक में देखने को मिला। 108 एंबुलेंस सेवा के कर्मचारियों की सूझबूझ और तत्परता से रास्ते में ही महिला का प्रसव कराया गया। महिला ने बेटी को जन्म दिया। जच्चा और बच्चा पूरी तरह स्वस्थ हैं।
टप्पल ब्लॉक में ईट भट्ठे में काम करने वाली महिला को हुई थी प्रसव पीड़ा

टप्पल ब्लाक के हमीदपुर गांव स्थित ईंट भट्ठे पर काम करने वाले राजू की पत्नी को दोपहर में एकाएक प्रसव पीड़ा हुई। स्वजनों ने बिना देरी किए 108 एंबुलेंस सेवा पर काल किया। सूचना मिलते ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टप्पल से एंबुलेंस मौके पर पहुंची। महिला को लेकर अस्पताल की ओर रवाना हुई। रास्ते में महिला की हालत बिगड़ गई। स्थिति को भांपते हुए एंबुलेंस में तैनात ईएमटी अनुज ने एंबुलेंस को सड़क किनारे सुरक्षित स्थान पर रुकवाया।
सूझबूझ से कराया सुरक्षित प्रसव

पूरी सावधानी के साथ एंबुलेंस के भीतर ही प्रसव प्रक्रिया शुरू कराई। एंबुलेंस पायलट ललतेश यादव ने भी पूरा सहयोग किया। कुछ ही देर में एंबुलेंस के भीतर नवजात की किलकारी गूंज उठी। मां और बच्चीं दोनों सुरक्षित थे। इसके बाद एंबुलेंस ने सीएचसी टप्पल का रुख किया।

108 व 102 एंबुलेंस सेवा के नोडल अधिकारी मोहम्मद अरशद ने कहा कि आपातकालीन स्थिति में समय और सही निर्णय सबसे अहम होता है। एंबुलेंस कर्मियों की सूझबूझ ने एक परिवार को जिंदगी की सबसे बड़ी खुशी दे दी।
Pages: [1]
View full version: चलती 108 एंबुलेंस में गूंजी किलकारी, अलीगढ़ में महिला ने दिया बेटी को जन्म

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com