राजस्थान: श्रीगंगानगर में 14 साल की लड़की पर एसिड अटैक, बात करने से मना करने पर युवक ने फेंका तेजाब
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/20/article/image/Rajasthan-acid-attack-on-14-year-old-girl-1768881867779.webpराजस्थान में 14 साल की बच्ची पर एसिड अटैक (प्रतीकात्मक फोटो)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक 14 साल की बच्ची पर एक युवक ने एसिड से हमला कर दिया। 19 साल के युवक ने हमले की साजिश रचने के साथ ही फरार होने की भी पूरी प्लानिंग की।
14 साल की ये बच्ची एक शादी में गई थी, जहां 19 साल का एक युवक एक फोटोग्राफी करने आया था। लड़की ने युवक से बात करने से मना कर दिया, इसलिए उस फोटोग्राफर ने लड़की पर एसिड अटैक कर दिया। इस हमले में लड़की के कपड़े और एक उंगली जल गई।
14 साल की बच्ची पर एसिड अटैक
पुलिस जांच के दौरान पता चला है कि 19 साल के आरोपी ओमप्रकाश, उर्फ जानी ने बताया कि उसने लड़की को एक शादी में देखा था, जहां वह फोटोग्राफर के तौर पर काम करने गया था। ओमप्रकाश ने जब बाद में लड़की से बात करने की कोशिश की, तो उसे डांट पड़ी। इसके बाद उसने बदला लेने का फैसला किया।
14 साल की बच्ची, जो 9वीं क्लास में पढ़ती है, जब अपने स्कूल जा रही थी, तब ओमप्रकाश ने उस पर तेजाब की बोतल फेंक दी, जिससे लड़की के कपड़े और उसकी एक उंगली जल गई।
आरोपी की निकाली परेड
ओमप्रकाश ने खुद को गिरफ्तारी से बचाने के लिए साजिश रची थी, जो कि नाकाम रही। ओमप्रकाश ने जब बच्ची पर हमला किया, जब उसने अपना मुंह कपड़े और हेलमेट से ढक लिया था और बाइक की नंबर प्लेट भी छिपा ली थी।
पुलिस ने ओमप्रकाश को पकड़ने के लिए उस पर 25,000 रुपये का इनाम रखा। सोमवार, 19 जनवरी को ओमप्रकाश की गिरफ्तारी हुई। पुलिस ने जनता में कानून का डर पैदा करने और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए आरोपी को पूरे बाजार में घुमाया। इस मामले में कार्रवाई जारी है।
यह भी पढ़ें- राजस्थान में VIP नंबर घोटाला, 600 करोड़ की चपत; 450 अधिकारीयों पर दर्ज होगा केस
यह भी पढ़ें- यौन शोषण का बदला लेने के लिए नाबालिग ने रची खौफनाक साजिश, 150 CCTV कैमरों से खुला राज; पुलिस भी हैरान
Pages:
[1]