cy520520 Publish time 1 hour(s) ago

पति संग तलाक की अफवाह पर Neha Kakkar ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- मेरे हसबैंड और फैमिली को...

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/20/article/image/amitabh-(9)-1768888746748.webp

तलाक की अफवाहों पर नेहा कक्कड़ ने तोड़ी चुप्पी



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिंगर नेहा कक्कड़ ने रोहनप्रीत सिंह से अपनी शादी को लेकर चल रही तलाक की अफवाहों पर जवाब दिया है। ये अफवाहें उनके सोशल मीडिया पोस्ट के बाद फैली थीं, जिसमें उन्होंने जिम्मेदारियों, रिश्तों और काम से ब्रेक लेने की बात कही थी। जिसके बाद अफवाह फैलने लगी थी क्या नेहा और रोहनप्रीत के बीच सबकुछ ठीक नहीं है। लेकिन अब नेहा ने खुद एक पोस्ट के जरिए इस बात का जवाब दे दिया है।
नेहा ने की थी ब्रेक लेने की बात

सोमवार को, नेहा ने जिम्मेदारियों, रिश्तों और काम से दूर होने के बारे में पोस्ट किए, साथ ही पैपराजी से रिक्वेस्ट की कि वे उनकी तस्वीरें न लें। उन्होंने कुछ ही मिनटों में ये नोट्स अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज से डिलीट कर दिए। हालांकि इन पोस्ट्स से उनकी पर्सनल लाइफ में उथल-पुथल की अटकलें लगने लगीं और सोशल मीडिया पर तलाक की अफवाहें तेजी से फैलने लगीं। नेहा की शादी सिंगर रोहनप्रीत सिंह से हुई है। इस कपल की शादी 2020 में हुई थी।

https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/20/template/image/amitabh-(11)-1768888870367.png

यह भी पढ़ें- नए गाने से ढिंचैक पूजा का रिकॉर्ड तोड़ रही हैं Neha Kakkar? यूजर्स बोले- नए बिजनेस के लिए मुबारक
नेहा ने तलाक की अफवाहों पर दिया जवाब

बाद में सोमवार को नेहा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक डिटेल में सफाई दी, जिसमें उन्होंने इन अटकलों और उनकी शादी के बारे में बन रही बातों पर बात की। नेहा ने लिखा, \“दोस्तों, प्लीज मेरे मासूम पति या मेरे प्यारे परिवार को इस सब में मत घसीटो! वे सबसे अच्छे लोग हैं जिन्हें मैं जानती हूं और आज मैं जो कुछ भी हू, उनकी वजह से ही हूं। मैं कुछ दूसरे लोगों और सिस्टम से नाराज हूं। मुझे उम्मीद है कि आप यह समझेंगे और मेरे पति और मेरे परिवार को इन सब से दूर रखेंगे और हां, मैं मानती हूं कि सोशल मीडिया पर पोस्ट करते समय मुझे इतना इमोशनल नहीं होना चाहिए, क्योंकि मीडिया वाले बहुत अच्छे से जानते हैं कि राई का पहाड़ कैसे बनाया जाता है। सबक सीख लिया\“।

https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/20/template/image/amitabh-(10)-1768888880764.png

सिंगर ने आगे कहा, \“अब से मैं अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात नहीं करूंगी भाईसाहब। बेचारी इमोशनल नेहू इस दुनिया के लिए बहुत ज्यादा इमोशनल है! सॉरी और थैंक यू मेरे NeHearts। चिंता मत करो, मैं जल्द ही धमाके के साथ वापस आऊंगी! बहुत सारा प्यार\“।

https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/20/template/image/neha-kakkar-1-1768888905099.jpg
पोस्ट करके डिलीट कर दी

उन्होंने पोस्ट करके पैपराजी से रिक्वेस्ट की कि वे उन्हें फिल्म न करें, और लिखा, \“मैं पैपराजी और फैंस से रिक्वेस्ट करती हूं कि वे मुझे बिल्कुल भी फिल्म न करें। मुझे उम्मीद है कि आप मेरी प्राइवेसी का सम्मान करेंगे और मुझे इस दुनिया में आजादी से जीने देंगे। प्लीज कोई कैमरा नहीं! मैं रिक्वेस्ट करती हूं! यह सबसे कम चीज है जो आप सब मुझे मेरी शांति के लिए दे सकते हैं। हालांकि, कुछ ही देर में ये स्टोरीज उनके हैंडल से डिलीट कर दी गईं।

यह भी पढ़ें- Neha Kakkar ने बॉलीवुड से लिया ब्रेक, सिंगर ने रिश्तों और जिम्मदारियों से दूरी का किया एलान?
Pages: [1]
View full version: पति संग तलाक की अफवाह पर Neha Kakkar ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- मेरे हसबैंड और फैमिली को...

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com