यूपी के इस जिले में गणतंत्र दिवस से पहले 530 स्कूलों का होगा कायाकल्प, शासन ने आदेश किया जारी
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/20/article/image/mahoba-news-1768889784703.webpप्रतीकात्मक तस्वीर
जागरण संवाददाता, बागपत। शासन ने गणतंत्र दिवस से पहले सभी प्राथमिक स्कूलों की रंगाई-पुताई व अन्य खामियां दूर कराने का आदेश दिया है। बागपत में 530 स्कूलों का कायाकल्प होगा।
इसका लाभ 83 हजार से ज्यादा बच्चों को होगा। जिला पंचायत राज अधिकारी नितिन कुमार ने सभी छह एडीओ को ग्राम पंचायतों से प्राथमिक स्कूलों को स्वच्छ बनाने, रंगाई-पुताई कराने, पेयजल व्यवस्था बनाने, शौचालयों को क्रियाशील कराने का निर्देश दिया है। आकर्षक वॉल पेंटिंग होगी।
26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर सभी स्कूलों में ध्वजारोहण का कार्यक्रम होगा। इसलिए स्कूलों में सभी छोटी-मोटी टूट फूट की मरम्मत कराई जाए। बेसिक शिक्षा परिषद के 530 स्कूल हैं जिनमें यह कार्य होने हैं।
इससे स्कूलों में माहौल अच्छा बनेगा तथा बच्चों को भी मूलभूत सुविधा उपलब्ध होंगी। न केवल बच्चे बल्कि उनमें कार्यरत तीन हजार शिक्षकों का भी स्कूलों में मन लगेगा।
यह भी पढ़ें- RTE के तहत जालौन में 4800 बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने का मिलेगा मौका, इस दिन से शुरू होंगे आवेदन
Pages:
[1]