हाथरस में बिटुमिन कारोबारी की फर्म पर GST का छापा, पेट्रोलियम उत्पादों की खरीद-बिक्री में मिली गड़बड़ी
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/20/article/image/gst-raid-hathras-1768891017811.webpजीएसटी टीम का छापा।
जागरण संवाददाता, हाथरस। राज्य जीएसटी की टीम ने सोमवार को शहर की बिटुमिन कारोबारी के यहां छापा मारा। आगरा रोड स्थित चूना वाला बल्क कैरियर नामक फर्म पर जांच पड़ताल की। दो बजे से शुरू हुई कार्रवाई रात तक जारी रही। टीम ने बिटुमिन, पेट्रोलियम पदार्थ से संबंधित दस्तावेजों को देखा।
आगरा रोड स्थित चूना वाला बल्क कैरियर नामक फर्म पर कई घंटे जांच
शहर में आगरा रोड पर बस स्टैंड के नाम चूना वाला बल्क कैरियर नाम से फर्म है। यहां सोमवार दोपहर राज्य जीएसटी की विशेष अनुसंधान शाखा मथुरा की टीम के अधिकारी पहुंचे। इस परिसर में संचालित बिटुमिन (तारकोल) के अलावा कई प्रकार के पेट्रोलियम उत्पाद से सम्बंधित दस्तावेजों की जांच की गई। टीम के अधिकारियों ने फर्म स्वामी से दस्तावेज देखे। टैक्स के संबंध में भी दस्तावेजों से जानकारी खंगाली।
मथुरा की संयुक्त आयुक्त विशेष अनुसंधान शाखा की कार्रवाई
बताया जा रहा है कि पैट्रोलियम उत्पादनों की खरीद बिक्री में कुछ गड़बड़ी टीम को मिली है। इसे लेकर कारोबारी से पूछताछ भी की गई। देर शाम तक चली इस कार्रवाई में सहायक आयुक्त एसआईबी अवधेश कुमार, एसी मोबाइल मथुरा गिरजा नन्दन, एसी मोबाइल हाथरस समीर श्रीवास्तव, सीटीओ एसआईबी सुबोध कुमार व कमलेश कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
Pages:
[1]